UP News: संजीव बालियान ने छेड़ा मथुरा राग, कहा- अयोध्या में बना राम मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि पर भी बने कुछ 'बडा और भव्य'
केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री, संजीव बालियान ने भी मथुरा राग छेड़ दिया है. संजीव बालियान ने कहा कि मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि पर कुछ बड़ा और भव्य बने.
UP News: केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री, संजीव बालियान ने बुधवार को कहा कि राम जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि पर "कुछ बड़ा और भव्य" बनाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि, “ राम की भूमि में तो भव्य मंदिर बन गया पर कृष्ण की भूमि में कुछ बड़ा होने की आवश्यकता है.” उन्होंने कहा, "हमें पूर्व में अपना हिस्सा मिला, लेकिन हमें पश्चिम में अपना हिस्सा मिलने में देर हो गई." गौरतलब है कि कई राजनीतिक नेताओं ने भी मथुरा में विवादित स्थल के संबंध में इसी तरह के विवादास्पद बयान दिए हैं, जहां 17 वीं शताब्दी की एक मस्जिद स्थित है.
कई मंत्रियों ने कृष्ण मंदिर बनाए जाने की बात कही है
बता दें कि यूपी के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने पहले कहा था कि साइट पर एक कृष्ण मंदिर बनाया जाना चाहिए. वहीं बलिया से भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने भी यही विचार प्रतिध्वनित किया था. उन्होंने कहा था, "जब मोदी सरकार कृषि कानूनों को निरस्त कर सकती है, तो वह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 को भी वापस ले सकती है. "यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था, "अयोध्या और काशी में एक भव्य मंदिर की नींव शुरू हो गई है, अब मथुरा की तैयारी की जा रही है."
ऐसे शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि कृष्ण मंदिर पर विवाद पिछले साल लखनऊ के एक वकील और पांच अन्य लोगों द्वारा मथुरा जिला अदालत में अपील दायर करने के बाद शुरू हुआ था. इसमें दावा किया गया था कि मस्जिद स्थल भगवान कृष्ण का जन्मस्थान है. एक स्थानीय अदालत 17वीं सदी की मस्जिद को "हटाने" की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें
Firozabad News: पैसों की लालच में युवक ने अपने ताऊ की लड़की से की शादी, जब मामला सामने आयो तो...