Sport Competition In Varanasi: वाराणसी में आज से सांसद खेल प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से शुरु होकर 8 नवंबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में 27 खेलों का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में बालक-बालिका, पुरुष-महिला इसके अलावा ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन और पत्रकार भी हिस्सा ले सकेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देना है.


ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक आयोजन
जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के उदय प्रताप इंटर कॉलेज में आज से 8 नवंबर तक इस सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 11 वर्ष से लेकर 103 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. इसमें अलग-अलग 27 खेलों का आयोजन होगा. जो ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक निर्धारित है. इस प्रतियोगिता में बालक बालिका पुरुष महिला ट्रांसजेंडर दिव्यांगजन और पत्रकार भी हिस्सा ले सकेंगे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भारी संख्या में लोग इस सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं


चर्चा में 103 वर्षीय महिला प्रतियोगी
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में वाराणसी के परमानंदपुर की निवासी कलावती देवी जिनकी उम्र 103 वर्ष है वह भी प्रतिभाग कर रहीं हैं. कलावती देवी इस प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में हिस्सा ले रहीं हैं. इसको लेकर वाराणसी सहित पूर्वांचल में भी काफी चर्चा है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कलावती देवी और उनके परिजनों ने यह भी कहा कि वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित है और निश्चित ही इस प्रतियोगिता में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी.


खिलाड़ियों का होगा उत्साहवर्धन
सांसद खेल प्रतियोगिता का मकसद खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है. इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है. साथ उनकी प्रतिभा भी निखरती है. वाराणसी में आज से सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो रहा है. यह प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी. जिसमें 27 तरह के खेलों का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में बालक बालिका पुरुष महिला इसके अलावा ट्रांसजेंडर दिव्यांगजन और पत्रकार भी हिस्सा ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें: UP Crime: छेड़खानी का विरोध करना छात्रा को पड़ा भारी, दबंगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, गोलीबारी में 10 घायल