UP News: बुधावार को सरोजनीनगर (Sarojini Nagar) से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह रविवार को सम्मान गोष्ठी एवं सहभोज में शामिल हुए. ये कार्यक्रम यूपी पीपीएस (रिटायर्ड) वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस (Police) ऑफिसर्स मेस, सप्रू मार्ग, हजरतगंज में आयोजित किया गया था. इस दौरान विधायक ने कहा कि सेवानिवृत पुलिस परिवार से मिलकर अभूतपूर्व अपनत्व की अनुभूति हुई.


क्या दिया आश्वासन  
गोष्ठी में उदगार व्यक्त करते उन्होंने जानकारी दी कि शान और सम्मान पूर्वक पुलिस सेवा से निवृत उन सभी ने उनके पिता स्व. रणबहादुर सिंह के साथ काम किया है. उनमें से अधिकांश ने उन्हें भी प्रशिक्षित किया है. डॉ. सिंह ने उन सभी से अनुरोध किया कि अपने जीवन के बेहतरीन अनुभवों से बहुमूल्य सलाह दें. उन्होंने तत्परता से सभी समस्याओं के तुरंत समाधान का आश्वासन दिया.  



क्यों जताया आभार
आमंत्रण पर अपार खुशी महसूस करते उन्होंने वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया. डॉ. सिंह ने बचपन के मधुर दिनों की यादें ताजा की जब पिता के साथ काम करते हुए उन्हें इन सबका भी स्नेह प्राप्त होता था. विदित हो कि इनके पराक्रमी पिता को राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त हुआ था. उन्हीं की इच्छा से राजेश्वर सिंह भी पुलिस सेवा में आए थे. बताते चलें कि राष्ट्र का सबसे बड़े पुरस्कार राष्ट्रपति वीरता पदक से डॉ. सिंह को भी अलंकृत किया गया, यह महत्वपूर्ण उपलब्धि रही. बाद में ये ईडी में संयुक्त निदेशक पद पर रहकर देश के अहम घोटालों की जांच का हिस्सा बने और ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वाह किया. सहज स्वभाव के डॉ. सिंह हमेशा अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के कारण एक तेज तर्रार अधिकारी के रूप में चर्चित रहे. जीवन के तीसरे पड़ाव के रूप में राजनीति में आए और सरोजनीनगर से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर काफी मतों से विजयी हुए. उन्होंने जीत की सबों को बधाई दी. 


क्यों मानते है अपना परिवार
डॉ. सिंह ने कहा कि पुलिस सेवकों को वे अपना विस्तृत परिवार मानते हैं. यहां यह गौरतलब हो कि उनके परिवार में आधे दर्जन आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. गोष्ठी में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वे सभी उनपर भरोसा कर सकते हैं. वे संबंधित जरूरी बातों को प्रखरता से सरकार के समक्ष रखेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते डॉ. सिंह ने उन्हें सहानुभूति से जनता की देखभाल करनेवाला सीएम बताया और कहा कि कम समय में मुद्दों को सुलझाने के लिए तैयार रहनेवाले योगी जी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्राथमिकता से लिया.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: MLC चुनाव के बाद यूपी बीजेपी संगठन में होंगे बड़े बदलाव, प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नाम सबसे आगे


UP Politics: अखिलेश से नाराज शिवपाल यादव ने किया रामायण और महाभारत का जिक्र, बोले- वो शकुनि था जिसने...