UP School Closed: यूपी में भारी बारिश के बाद इन जिलों में स्कूल बंद, कई जगहों पर दो दिनों की छुट्टी
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बीते तीन दिनों के दौरान भारी बारिश (Heavy Rain in UP) हुई है. वहीं भारी बारिश के बाद अब राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद (School Closed) कर दिए गए हैं.
![UP School Closed: यूपी में भारी बारिश के बाद इन जिलों में स्कूल बंद, कई जगहों पर दो दिनों की छुट्टी Uttar Pradesh School Closed in Lucknow Noida Ghaziabad Kanpur Meerut Mathura Agra Lakhimpur Aligarh Shamli due to Heavy Rain in UP UP School Closed: यूपी में भारी बारिश के बाद इन जिलों में स्कूल बंद, कई जगहों पर दो दिनों की छुट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/d08c8ca5a35b4abac77f93d2f8b084de1665366060149369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP School Closed: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बीते तीन दिनों के दौरान भारी बारिश (Heavy Rain in UP) हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं भारी बारिश के बाद अब राज्य के 20 जिलों में स्कूल बंद (School Closed) कर दिए गए हैं. राज्य के लखनऊ (Lucknow), नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), उन्नाव (Unnao), कानपुर (Kanpur), हापुड़, सीतापुर, बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, सिद्धार्थनगर, कासगंज, मेरठ (Meerut), मथुरा (Mathura), मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा (Agra) और बुलंदशहर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
हालांकि आगरा और बुलंदशहर में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए दो दिनों तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा मुरादाबाद, औरैया और गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. जबकि शामली में एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 10 अक्टूबर को बंद कर दिया गया है. वहीं सिद्धार्थनगर में एक से आठ तक के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों तक सभी प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के 75 में से करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के नौ जिलो में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक 145 एमएम बारिश संभल जिले में दर्ज की गई.
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, गाजिपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अलिगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर से सटे इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)