UP Election 2022: बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक में 200 बिंदुओं पर हुई चर्चा, 22 को दिल्ली बैठक में तय होगा एजेंडा
UP Election 2022: लखनऊ में भाजपा के घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक राज्यमंत्री अतुल गर्ग के घर पर हुई है. वहीं इसकी अगली बैठक 22 दिसंबर को दिल्ली में होगी जिसमें पार्टी इसे अंतिम रूप दे सकती है.
![UP Election 2022: बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक में 200 बिंदुओं पर हुई चर्चा, 22 को दिल्ली बैठक में तय होगा एजेंडा Uttar Pradesh Second meeting of bjp manifesto committee held in Lucknow ANN UP Election 2022: बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक में 200 बिंदुओं पर हुई चर्चा, 22 को दिल्ली बैठक में तय होगा एजेंडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/107502b4884b6895ebe3af3847ff3c12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र समिति इसी महीने अपने घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने की तैयारी में है. इसके बाद ये घोषणा पत्र उच्च स्तर पर सौंपा जाएगा. इसी कड़ी में आज लखनऊ में बीजेपी के घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक समिति के सदस्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के आवास पर हुई. तीन घंटे से अधिक चली इस बैठक में 200 से अधिक बिंदुओं पर चर्चा हुई. समिति की अगली बैठक 22 दिसंबर को दिल्ली में होगी. इसमें पार्टी इसे अंतिम रूप दे सकती है.
सुरेश खन्ना ने साधा कांग्रेस पर निशाना
भाजपा की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम पूरी तरह जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप संकल्प पत्र पेश करेंगे. इसमें हम सभी वर्गों का ध्यान रख रहे हैं. वहीं सुरेश खन्ना ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस की घोषणाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में ताकत संख्याबल से आंकी जाती है. उनकी विधानसभा में संख्या पर्याप्त नहीं, जानता को भ्रमित न करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कन्फ्यूज्ड पार्टी है, जिसने जनाधार खो दिया है.
बृजलाल ने कहा, सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान
घोषणा पत्र समिति के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने कहा कि 2 बैठकों में काफी होमवर्क किया गया है और उसके बाद ही पेपर अध्यक्ष को दिया है. जनाकांक्षाओं के अनुरूप, सभी वर्ग के लिए, किसान, व्यापारी, महिला, युवा, अनुसूचित जाति, जनजाति, इंफ्रास्ट्रक्चर, बागवानी, सब पर विमर्श हुआ है. उन्होंने कहा कि हम 22 दिसंबर को अगली बैठक तक इसे अंतिम रूप देने के कगार पर होंगे. हमारे सभी सदस्य जनप्रतिनिधि, जनता के संपर्क में रहते, उनके पास सब अनुभव है कि जनता क्या चाहती, क्या होना चाहिए, क्या नहीं हुआ है. उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से जुड़े भी तमाम प्रस्ताव आए हैं.
जनता से भी लिए गए है सुझाव- अतुल गर्ग
घोषणा पत्र समिति के सदस्य और राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि बीजेपी की देने में पहले भी कमी नहीं रही, लेकिन विस्तार कैसे दिया जाए इस पर मंथन हो रहा. इसको लेकर बैठक में 10 प्रमुख लोग बैठे और मंथन किया गया है. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर तक घोषणा पत्र फाइनल किया जा सकता है. उन्होंने ये भी बताया, ''हमें जनता के कई हज़ार सुझाव व्हाट्सएप और ईमेल से मिले है.इसके अलावा कई लोगों ने घर पर आकर भी मुझे सुझाव दिए हैं. आज की बैठक में 200 से अधिक बिंदुओं पर डिस्कशन हुआ था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ घोषणा नहीं करती, जो कहती वो देती भी है और हमारी सरकार में आधारभूत योजनाएं होंगी सिर्फ घोषणाएं नहीं.
महिलाओं के लिए जो किया उससे दोगुना करेंगे – रीता बहुगुणा
घोषणा पत्र समिति की बैठक से पहले आज आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारियों ने समिति की सदस्य भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इन लोगों ने व्यापारियों की मांग का 14 सूत्री पत्र उनको सौंपा जिसे आज की बैठक में भी रखा गया था. रीता जोशी ने कहा की व्यापारी, महिला संगठनों, शिक्षक संगठनों के साथ चर्चा की गई है और उनके सुझाव और मांग बैठक में भी रखे गए हैं. भाजपा के घोषणा पत्र के मध्य में महिलाएं होंगी. उन्होंने कहा घोषणा पत्र जनता के फीडबैक, कंसल्टेशन से बनाया जा रहा है. और हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए जितना किया उससे दोगुना करेंगे, महिलाएं प्राथमिकता रही हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)