आगरा: मोहब्बत की नगरी के नाम से जाना जाने वाला आगरा देह व्यापार की वजह से एक बार फिर से बदनाम हो रहा है. बीती रात आगरा पुलिस ने छापा मारकर सपा नेता के रिसॉर्ट से दो विदेशी युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक में एक व्यक्ति भीमा नाम का एजेंट है जो पहले भी इसी गलीच धंधे की वजह से जेल जा चुका है.
दरअसल, ताजगंज पुलिस को सूचना मिली थी शिल्पग्राम के होटल शुभ रिसॉर्ट में बड़े स्तर पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने बीती रात 8 बजे के करीब जब छापा मारा तो मौके से दो विदेशी युवतियां और 2 लोग पकड़े गए जो जिस्मफरोशी का कारोबार कर रहे थे. एसपी सिटी के मुताबिक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विदेशी युवतियों के कागजात खंगाले जा रहे हैं. उनका पासपोर्ट और वीजा चेक किया जा रहा है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस उद्देश्य से वह आगरा आई हैं. इसके साथ ही जिस्मफरोशी के धंधे में लंबे समय से काम कर रहे भीमा को एक बार फिर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसको जेल भेजा जा रहा है. उसकी पुराने मामलों में जमानत निरस्त करने के लिए कोर्ट में पैरवी की जाएगी.
भीमा के पास हजारों युवतियों के फोटो मिले
पुलिसिया सूत्रों से पता चला है कि भीमा के पास से हजारों युवतियों के फोटो मिले हैं जिनसे वह लगातार संपर्क में बना रहता था और व्हाट्सएप के जरिए वह इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. व्हाट्सएप पर लड़कियों के फोटो भेजे जाते थे और पसंद आने पर रेट तय किए जाते थे. पिछले साल भी भीमा को इसी वजह से जेल भेजा गया था और ऐसे में एक बार फिर भीमा पुलिस शिकंजे में है लेकिन होटल संचालक सपा नेता पुलिस गिरफ्त से दूर है और जल्द ही पुलिस उसको भी गिरफ्तार करके जेल भेजेगी.
साल 2020 में आगरा की बदनामी के चलते पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी और कई सारे होटलों में छापा मारा था जिसमें भीमा भी जेल गया था. भीमा के जेल जाने के बाद इसी धंधे की सरगना रोशनी और उसके साथियों को भी जेल भेजा गया था. ऐसे में एक बार फिर से यह कारोबार सक्रिय है और इसके साथ ही पुलिस भी हरकत में आ गई है.
यह भी पढ़ें-