Poonam Pandit Received Threat: शामली के कांधला के एक शख्स पर कांग्रेस नेता (Congress Leader) पूनम पंडित (Poonam Pandit) की जुबान काटने की धमकी देने का आरोप लगा है. जिसके बाद पूनम पंडित ने एसएसपी बुलन्दशहर से मिलकर मामले की शिकायत की है. वहीं पुलिस में अब शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दे कि पूनम पांडे कांग्रेस के टिकट पर स्याना विधान सभा सीट पर उम्मीदवार रही चुकी हैं


पूनम पंडित को मिली जुबान काटने की धमकी


वहीं पूनम पंडित ने बताया कि मुझे चार-पांच महीने पहले भी फोन आया और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी. लेकिन मैंने इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया. मुझे लगा कि कोई शायद वैसे ही होगा लेकिन मुझे कल से बहुत ज्यादा फोन आ रहे हैं और फोन करने वाला शख्स मुझसे कह रहा है कि, तू बहुत ज्यादा बोलती है तेरी जबान काट लूंगा. वहीं इस मामले को लेकर जब मैं एसएसपी से मिली, तो उन्होंने मेरा पूरा सहयोग किया और तत्काल मुझे सिकंदराबाद थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा. हमें अपनी आवाज उठाने का पूरा अधिकार है. इसका मतलब ये नहीं है कि कोई मुझे जुबान काटने की धमकी दे. उन्होंने ये भी बताया कि, अपनी 26 साल की उम्र में मैं कभी भी कांधला नहीं गई हूं.


सपा से बिगड़ रहे हैं ओम प्रकाश राजभर के रिश्ते? अखिलेश यादव और सुभासपा के इस फैसले से मिले संकेत


उचित कार्रवाई करेगी पुलिस


वहीं पूरे मामले पर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि, पूनम पंडित के द्वारा बताया जा रहा है कोई अज्ञात व्यक्ति के उन्हें फोन किया जा रहा है और उल्टी सीधी बातें कर रहा है. जिसके लिए मैंने उन्हें बताया कि, आप अपनी तहरीर थाने  में दीजिए. थाने में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत