UP News: नेपाल में हुई डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शामली की बेटी मिष्टी गुप्ता ने जीता रजत पदक, परिवार वालों ने जताई खुशी
UP News: नेपाल में हुई फस्ट माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शामली की बेटी मिष्ठी गुप्ता ने रजत पदक जीता है. उनकी इस जीत से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.
UP News: शामली की 12 साल की बेटी मिष्ठी गुप्ता ने नेपाल में हुई फस्ट माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर यूपी का नाम रोशन किया है. बता दें कि ये चैंपियनशिप 9 नवंबर से 11 नवंबर तक राष्ट्रीय नाच घर ऑडिटोरियम नेपाल में हुई थी. वहीं बेटी की इस उपलब्धि से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.
शामली की मिस्टी ने जीता रजत पदक
शामली के मोहल्ला काका नगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक अमित गुप्ता की 12 साल की बेटी मिष्ठी गुप्ता सातवीं क्लास में पढ़ती बै. और पिछले 2 साल से राधा माधव संगीत कला केंद्र मुजफ्फरनगर में डांस सीख रही है. 9 नवंबर से 11 नवंबर तक नेपाल के काठमांडू में राष्ट्रीय नाच घर ऑडिटोरियम में फस्ट माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया. चैंपियनशिप के दौरान मिष्ठी गुप्ता ने अपनी डांस कला का जलवा बिखेरते हुए रजत पदक हासिल किया. इस दौरान आयोजकों द्वारा मिष्ठी गुप्ता को पदक के अलावा शील्ड और सर्टिफिकेट भी दिया गया.
डॉक्टर बनना चाहती हैं मिस्टी
बता दें कि चैंपियनशिप में मुजफ्फरनगर की सलोनी त्यागी, अर्पण गोयल, शुभ त्यागी, सृष्टि मित्तल और अर्निमा कौशिक ने भी पदक हासिल किए. मिष्ठी गुप्ता की इस कामयाबी पर उनके पिता अमित गुप्ता, माता रीना गुप्ता, दादा वेद प्रकाश गुप्ता और भाई उमंग गुप्ता बहुत खुश है. मिष्ठी गुप्ता ने बताया कि उसका सपना एक अच्छी डॉक्टर बनने का है. डांस सिर्फ उनका एक शौक है.
बेटी की जीत से खुश है परिवार के लोग
मिष्ठी गुप्ता के पिता अमित गुप्ता का कहना है कि हमारी बेटी सिर्फ 12 साल की है. और इसने नेपाल में जाकर हमारा और हमारे देश और शामली का नाम रोशन किया है. और हमें पूरा यकीन है कि 1 दिन ये नेशनल स्तर पर हमारा नाम रोशन करेगी. पढ़ाई के साथ-साथ हमारी बेटी की रूचि डांस में भी है. अब वो दिल्ली में रहकर कत्थक डांस सीख रही है. और मैं यही चाहता हूं कि हर चैंपियनशिप में हमारे बेटी सबसे आगे रहे. इस कलयुग में बेटे से ज्यादा बेटियां नाम रोशन करती हैं.
ये भी पढ़ें-