UP News: मोहल्ले के मजनुओं की शामली में अब खैर नहीं, पुलिस ने किया अलर्ट, दी ये चेतावनी
एक बार फिर पार्ट-2 में योगी सरकार अपनी फुल फॉर्म में हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाने और लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड सक्रिय हो गया है.
![UP News: मोहल्ले के मजनुओं की शामली में अब खैर नहीं, पुलिस ने किया अलर्ट, दी ये चेतावनी Uttar Pradesh Shamli Police Anti Romeo Squad alert to miscreants ann UP News: मोहल्ले के मजनुओं की शामली में अब खैर नहीं, पुलिस ने किया अलर्ट, दी ये चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/0bc50b615120c3c5c50edfe530ce0898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli News: एक बार फिर पार्ट-2 में योगी सरकार अपनी फुल फॉर्म में हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाने और लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड (Anti Romeo Squad) सक्रिय हो गया है. स्कूल-कॉलेज में कोचिंग सेंटर के आसपास सादी वर्दी में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) ऐसे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का काम कर रहे हैं, जो लड़कियों पर भद्दे कमेंट कर उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं. शामली (Shamli) में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मोहल्लों में खड़े लड़कों को हिदायत देकर छोड़ा गया. स्क्वाड ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह बिना वजह मोहल्ले गलियों में खड़े हुए तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कैसे कर रही काम
शामली जनपद में मजनू के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन कर दिया गया है. इस टीम में शामिल महिला पुलिस एसआई व कांस्टेबल सादी वर्दी में रहती हैं. वे कोचिंग सेंटर, बस अड्डा और कॉलेज के आसपास सादी वर्दी में ऐसे निठल्ले मजनू पर तीखी नजर रखती हैं. किसी प्रकार की उनके द्वारा की गई कोई भी हरकत के बाद उन्हें दबोच लेती हैं. यदि मामला हल्का है तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है अन्यथा उन्हें पकड़कर थाने में लाया जाता है. इस प्रकार पूरे शहर में पिछले करीब तीन दिनों से यह अभियान जारी है. इस अभियान से जुड़ी हुई महिला पुलिसकर्मी आरती खुद ही अपना अनुभव बता रही हैं.
Hardoi News: हरदोई में अज्ञात युवक के शव को लेकर दो परिवारों का अपना-अपना दावा, पुलिस भी परेशान
क्या बोली पुलिस
एसआई आरती एंटी रोमियो प्रभारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जनपद में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम का गठन किया गया. जिसमें हम लोग सभी मोहल्लों, गलियों व स्कूल कॉलेजों के बाहर अभियान चला रहे हैं. जो बिना वजह या फिर ऐसे शरारती तत्व हैं जिनके खिला दिया अभियान चलाया गया है. कुछ लोगों को हमने पकड़ा भी है, कुछ को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. यह अभियान सुबह सात बजे से लेकर शाम के सात बजे तक चलाया जा रहा है. जो बिना वजह कॉलेज स्कूल के बाहर खड़े रहते हैं उन लड़कों से पूछताछ करते हैं. क्यों खड़े रहते हैं, अगर कोई संदिग्ध लगता है तो उसको थाने भेज देते हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)