MLC Election 2022: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद श्रावस्ती-बहराइच (Shravasti-Bahraich) जनपद में एमएलसी (MLC) पद पर भी अपना कब्जा जमाने के लिए बीजेपी (BJP) पूरी तरीके से तैयार हैं. जहां पर श्रावस्ती-बहराइच जिले से MLC पद पर बीजेपी ने डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जिसको लेकर आज श्रावस्ती पहुंची डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता की. जिसमें सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में बताया और उसे आगे बढ़ाने की बात की.


क्या बोली प्रत्याशी  
श्रावस्ती में आज पहुंची बीजेपी की एमएलसी पद की उम्मीदवार डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता की पत्रकारों का सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हम सरकार की नीतियों पर काम करेंगे और जनपद का विकास करेंगे. पत्रकार ने जब उनके चुनावी मुद्दे पूछे तो वह पूरी तरीके से बताने में असमर्थ रहीं और कहा कि बीजेपी के मुद्दे हमें नहीं पता हैं. इसके लिये हमें डिसकस करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अभी मेरे दिमाग मे कुछ नहीं है. अभी हम चुनाव जीतने के लिये आये हैं, चुनाव जीतने के बाद इसपर चर्चा होगी. वहीं सबसे बड़ी बात ये है इसबार  MLC चुनाव में बीजेपी श्रावस्ती और बहराइच में पूरी तरह मुद्दाविहीन है. जब प्रत्याशी को चुनावी मुद्दे ही नहीं पता तो आगे के काम भगवान भरोसे हैं.


कितने सीटों पर हो रहा है चुनाव
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है. दोनों ओर से चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी गयी है. विधान परिषद सदस्य की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के तहत पहले चरण की 30 सीटों के लिए कुल 139 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डट गए हैं. वहीं अन्य एमएलसी की छह सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand News: शपथ ग्रहण से पहले बोले पुष्कर सिंह धामी- यूनिफॉर्म सिविल कोड बेहद जरूरी, इसे लागू करेंगे


'जनता की जेब पर वार, बंद करो सरकार', बढ़ती महंगाई को लेकर Priyanka Gandhi का सरकार पर हल्ला बोल