UP News: कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है. क्या तीज और क्या त्यौहार हर मौके पर डॉक्टर लोगों की सेवा करने में जुटा रहता है. लेकिन श्रावस्ती (Shravasti) की एक ऐसी भी तस्वीर सामने आ रही है जहां पर डॉक्टर साहब होली (Holi) के रंग में रंगे हुए हैं. वे मरीजों का इलाज करने के बजाय उनको दुत्कारते हुए नजर आ रहे हैं और मरीजों को भगा रहे हैं. वहीं गंभीर हालत में पहुंचे मरीजों की हालत और भी बिगड़ती गई, लेकिन डॉक्टर साहब होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं.


क्या है मामला
मामला श्रावस्ती जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवा का है. जहां पर आज सीएससी पर तैनात डॉक्टर राकेश भारती होली के दो दिन पहले ही अपने पूरे स्टाफ के साथ रंग खेलने में व्यस्त थे. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई थी. अस्पताल का ताला दोपहर 12 बजे तक नहीं खुला था. अस्पताल के बाहर मरीजों की काफी भीड़ लगी गई. मरीजों का आरोप है कि डॉक्टर साहब मरीजों को भगा रहे हैं और बोल रहा है कि होली खेल लेंगे इसके बाद तुम्हारा इलाज करेंगे. इस दौरान कई मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही थी. लेकिन डॉक्टर साहब मरीजों को देखने के बजाये होली के रंग में अपने पूरे स्टाफ के साथ अस्पताल में गिलास से गिलास टकराने में व्यस्त थे. 


क्या बोले सीएमओ
जबकि डॉक्टर साहब की यह लापरवाही मरीजों के लिए भारी पड़ सकती है. लेकिन उनका कहना है कि वे लोग डॉक्टर के मनोरंजन में मरीज बाधा पहुंचा रहे थे. सवाल यह पैदा होता है कि क्या मरीजों के इलाज से बढ़कर है यह डॉक्टर साहब का कार्यक्रम. अब देखना ये है कि स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर साहब के ऊपर क्या कार्रवाई करता है. वहीं CMO डॉक्टर एपी भार्गव का कहना है कि ये मामला मेरे संज्ञान में आया है. मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: अकाली दल से निकाले गये हरमीत सिंह कालका का बड़ा बयान, सिखों के हक के लिए दिल्ली में बनाएंगे नई पार्टी


Indore news: कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए उज्जैन के महाकाल में अनूठी पहल, ऐसे की जाएगी मदद