उत्तर प्रदेश सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए होने वाली परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित कर दी गई है. यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का आयोजन तीन चरणों में होगा. पहले चरण की परीक्षा 12 नवंबर 2021 से आयोजित की जाएगी. 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 के मध्य परीक्षा के सभी चरण पूरे कर लिए जाएंगे. परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है. इसे देखने के लिए आपको यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – uppbpb.govin
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मेल और फीमेल दोनों पद भरे जाएंगे. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी और तीन चरणों में पूरी की जाएगी.
इतने पदों के लिए होगी परीक्षा -
इस साल ये परीक्षा 9534 पदों के लिए आयोजित होगी. इसमें से 9027 पद एसआई यानी सब इंस्पेक्टर के हैं. बाकी 484 पद प्लाटून कमांडर और 23 पद फायर ऑफिसर के हैं. कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि ये तारीखें प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर सेकेंड ऑफिसर मेन परीक्षा के लिए भी हैं. परीक्षा के तीन दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे जो आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे.
परीक्षा शेड्यूल –
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा पहले चरण की परीक्षा तिथि – 12 नवंबर से 17 नवंबर 2021
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा दूसरे चरण की परीक्षा तिथि – 19 नवंबर से 24 नवंबर 2021
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा तीसरे चरण की परीक्षा तिथि – 27 नवंबर से 02 दिसंबर 2021
हर दिन तीन बैचों में परीक्षा का आयोजन होगा. यूपी पुलिस एसआई परीक्षा प्रदेश के 92 सेंटर्स पर करायी जाएगी. परीक्षा से संबंधित सभी डिटेल्स एग्जाम से दस दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: