Siddharthnagar News: सांसद खेल महाकुंभ में शामिल हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, खिलाड़ियों से किया संवाद
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को सिद्धार्थनगर के जिला स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में शिरकत की. और खिलाड़ियों से मुलाकात की.
Siddharthnagar News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय में पहुंचे. जहां उन्होंने महोत्सव में मौजूद लोगों को संबोधित किया और जिले में 9 अक्टूबर से चल रहे सांसद खेल महाकुंभ में शिरकत की. बिरला ने इस दौरान खेल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से बात की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान बिरला ने मीडिया से भी खास बीतचीत की.
ओम बिरला ने की खिलाड़ियों से मुलाकात
वहीं स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ओम बिरला का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि ओम बिरला पहले जिला मुख्यालय पर चल रहे कपिलवस्तु महोत्सव के प्रांगण में पहुंचे और वहां लगाई गईं विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. उन्होंने महोत्सव में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. इसके बाद वो जिला स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने खेल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की. और उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद भी दिया. वहीं ओम बिरला मीडिया से भी रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वो धरती है जहां भगवान गौतम बुद्ध ने अपना बचपन गुजारा है. और इस धरती को मैं नमन करता हूं.
मेलों से स्थानीय चीजें हाईलाइट होंगी
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती राम कृष्ण बुद्ध कबीर की वजह से आध्यात्मिक धरती रही है. और यहां लगने वाले इन मेलों के माध्यम से स्थानीय स्तर की चीजों को हाईलाइट होने का अवसर मिलता है. ये महोत्सव स्थानीय प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-
MP News: सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए चलती ट्रेन के साथ बनवा रहा था वीडियो, हुई मौत
Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या कह दिया कि चढ़ गया सियासी पारा?