Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल यहां कई सालों के 19 सहायक अध्यापक बिना किसी सूचना के गैरहाजिर चल रहे थे. कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी इनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. वहीं अब बीएसए ने कार्रवाई करते हे इन 19 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.


19 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त किया गया है


बीएसए अजीत कुमार  ने 19 सहायक अध्यापकों को बर्खास्त किया गया है. ये अध्यापक अलग-अलग ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात थे. ये सभी कई सालों से स्कूल से अनुपस्थित चल रहे थे. इनमें से कोई पांच साल तो कोई तीन साल से स्कूल से गैरहाजिर चल रहा था.


गैर हाजिर शिक्षकों को कई बार भेजा गया था नोटिस


वहीं इन शिक्षकों के इस लापरवाही भरे रवैये को देखते हे बीएसए ने कई बार उन्हें नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. यहां तक कि सेवा समाप्ति का भी नोटिस जारी किया गया था. लेकिन किसी भी शिक्षक की ओर से जवाब नहीं भेजा गया. वहीं बीएसए अजीत कुमार ने बताया कि, “ कई बार गैर हाजिर चल रहे सहायक अध्यापकों को नोटिस भी भेजा गया था, उसके बावजूद भी वे स्कूल से अनुपस्थित रहे और ना ही उन्होंने नोटिस का कोई जवाब दिया. इसे देखते हुए सभी 19 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है.


इन शिक्षकों को किया गया बर्खास्त


बीएसएस अजीत कुमार द्वारा की गई कार्रवाई के तहत जिन 19 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है उनमें ब्लॉक परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय मदनापुर की सहायक अध्यापिका संगीता सिंह, मूसेपुर की अंजू आर्य, प्राथमिक विद्यालय गंगापुर द्वितीय की सीमा देवी, सिधौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर प्रथम की ऋचा त्रिपाठी, रेउसा स्थित प्राथमिक विद्यालय मूरतपुर के विमल कुमार सिंह शामिल हैं.


इनके अलावा बेहटा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दतूनी के ज्ञानेश कुमार, सिकरी के अंकिल शुक्ला, रैंघटा के सुबोध कुमार, लहरपुर के प्राथमिक विद्यालय रंगवा की हिना परवीन, पतवारा के विकास कुमार मिश्र, लहरपुर ब्लॉक क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय के उदय शंकर यादव, सकरन के प्राथमिक विद्यालय बोहरा प्रथम के अरविंद कुमार, बिसवां के प्राथमिक विद्यालय कमियापुर की शशि भार्गव, पहला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भज्जूपुर चौड़िया की नीतू सिंह, गोंदलामऊ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बालपुर की लीना शुक्ला, कुंवरपुर चेरेताली, हरगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कटेसर की अंकिता शर्मा सहित दो और अध्यापकों को बर्खास्त किया गया है.


ये भी पढ़ें


Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, यहां चेक करें Gold-Silver के ताजा रेट


UP Politics: यूपी सरकार के मंत्री से बंद कमरे में मिले ओम प्रकाश राजभर, सपा गठबंधन पर उठे सवाल