Sitapur News: सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रक में टक्कर, 4 की मौत, 35 घायल
ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार बरेली और शाहजहांपुर के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 35 लोग घायल हुए हैं.
![Sitapur News: सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रक में टक्कर, 4 की मौत, 35 घायल Uttar Pradesh sitapur Lucknow NH Road Accident after tractor truck collision 4 killed 35 injured in Near sighauli Sitapur News: सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रक में टक्कर, 4 की मौत, 35 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/9c728111f9fa3875973e9b093e13055a1663224112883553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Road Accident: सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बुधवार की देर रात सिधौली कोतवाली इलाके ये सड़क हादसा हुआ. ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार बरेली और शाहजहांपुर के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 35 लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों के परिवारजनों को सूचना दी गई. ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग रोजा-शाहजहांपुर से बाराबंकी के देवा जा रहे थे.
ट्रामा सेंटर भेजे गए घायल
इस हादसे में थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली के गांव पटेरा के इसरायल और सब्बुल की मौत हुई है. वहीं शाहजहांपुर के रोजा थाने के गांव हतौरा के हमनयन और नूर मोहम्मद की जान भी इस हादसे में चली गई. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल शादाब, सरताज, तालिब और मो. हसन को सिधौली से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है.
ट्रैक्टर मोड़ते समय हुआ हादसा
सिधौली में रोडवेज बस अड्डे से पहले कट के पास ट्रैक्टर मोड़ते समय यह हादसा हुआ. ट्रैक्टर-ट्राली में पहले एक ट्रक ने टक्कर मारी. उसी समय पीछे से आया एक दूसरा ट्रक भी ट्राली में जा घुसा. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग दूर जा गिरे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार रोजा-शाहजहांपुर के लोग बेटे का मुंडन कराने देवा जा रहे थे. परिवारजन के साथ पास-पड़ोसी और रिश्तेदार भी थे. घायल सफी ने बताया वह लोग जब सिधौली पहुंचे तो हल्की-बूंदाबांदी हो रही थी. सभी ने तिरपाल ओढ़ रखा था। ट्रैक्टर मोड़ते समय ट्रक ने टक्कर मार दी.
हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)