UP News: सीतापुर की महमूदाबाद (Mahmudabad) विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा के बड़े भाई का निधन हो गया. पूर्व विधायक के भाई व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष/सपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह वर्मा पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर आज श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम हुआ. जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पूर्व सीएम ने कहा कि जिस तरह कश्मीर फाइल्स पर मूवी बन सकती है उस प्रकार से लखीमपुर में भी जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स बननी चाहिए. 


क्या बोले सपा प्रमुख
सपा प्रमुख ने महेंद्र सिंह वर्मा को वरिष्ठ समाजवादी चिंतक बताया और कहा कि उन्होंने लंबे समय में सभी के दुख दर्द में शामिल होने का काम किया. लंबे समय तक उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिये काम किया. सीतापुर हो या आसपास का कोई भी व्यक्ति उनसे मिला तो अपना हो गया. उन्होंने लगातार संघर्ष किया. पूर्व सीएम ने कहा कि राजनैतिक लड़ाई में वह सदैव आगे रहे हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी चले जाएंगे. हमें दुख है कि आज वह हमारे बीच भी नहीं हैं. अखिलेश यादव ने दो मिनट का मौन रखकर सपा नेता को श्रद्धांजलि दी.


परिजनों से की मुलाकात
बुधवार की दोपहर करीब 12.40 बजे सपा मुखिया अखिलेश यादव सड़क मार्ग से पोखराकलां पहुंचे. सबसे पहले वह स्व. महेंद्र सिंह वर्मा के आवास पर पहुंचे. जहां परिजनों के बीच पहुंचकर सपा नेता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उसके बाद अखिलेश यादव घर से करीब 200 मीटर दूर राम अकबाल शिवरानी महाविद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. उन्होने स्व. महेंद्र सिंह वर्मा के चित्र पर पुष्पार्चन किया और उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. 


किसने दी श्रद्धांजलि
सबसे पहले महेन्द्र सिंह वर्मा के बेटे उत्कर्ष वर्मा ने श्रद्धांजलि दी. उसके बाद नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि का सिलसिला शुरू हुआ. सपा के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष डा. रामकरन निर्मल, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और जासमीर अंसारी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद डा. हरगोविन्द, रामहेत भारती, ब्लाक प्रमुख अजय यादव, पूर्व प्रमुख रामलाल यादव, अखिलेश गुप्त और छात्रसभा जिलाध्यक्ष विनय यादव सहित बड़ी संख्या में लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


क्या बोले अखिलेश यादव
स्व. महेंद्र सिंह वर्मा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि जिस तरह कश्मीर फाइल्स पर मूवी बन सकती है उस प्रकार से लखीमपुर में भी जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स बननी चाहिए. अखिलेश यादव बोले समाजवादी पार्टी की चुनाव में नैतिक जीत हुई है.


ये भी पढ़ें-


MP Budget Session 2022: समय से 9 दिन पहले MP का बजट सत्र खत्म, कांग्रेस ने सदन में किया विरोध


Arvind Kejriwal ने भगवंत मान को दी सीएम बनने की बधाई, जवाब आया- फिर से बनेगा रंगला पंजाब