UP Crime News: सीतापुर (Sitapur) के हरगांव थाना में देर रात एक ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चालक से लूटपाट की घटना में शामिल बदमाशों से बुधवार को पुलिस (Police) की दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गयी. इस पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस ने देर रात हुई लूट में शामिल बदमाशों के पास से ई-रिक्शा चालक से लूटी हुई नगदी, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल बाइक सहित दो अवैध कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि उपचार के बाद आरोपियों का मेडिकल कराकर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाई की जाएगी.


क्या है मामला
ये घटना हरगांव थाना क्षेत्र की हैं. यहां बीती देर रात कोतवाली देहात के ग्राम शादीपुर निवासी आकाश मौर्य ई-रिक्शा चालक हैं. यह अपना काम खत्म कर वापस आ रहे थे. तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर ई-रिक्शा चालक से नगदी, मोबाइल सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने घटना की सूचना के बाद तत्परता दिखाते हुए क्राइम ब्रांच और हरगांव की संयुक्त टीम ने बदमाशों की तलाश की. बुधवार सुबह दिनदहाड़े एक रेलवे अंडरपास के अंदर भागते हुए पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. पुलिस को नजदीक आता देखकर बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर चार राउंड फायर झोंक दिया. जिससे पुलिस के साथी बाल-बाल बच गए.


क्या हुआ बरामद
बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल होकर गिर गए. पुलिस ने मौकाय वारदात से दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों की पहचान वीरेंद्र कुमार के पुत्र संजय कुमार निवासी इमलिया और अनिल तिवारी के पुत्र शोभित तिवारी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि अभियुक्त संजय थाने का हिस्ट्रीशीटर है और शोभित के हत्या के मामले में काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहे मय कारतूस, लूट के नगदी और अन्य सामान बरामद किया है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, जसवंतनगर सीट से जीते थे चुनाव


UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व MLC समेत चार पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित