UP News: सीतापुर (Sitapur) में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. ये हादसा ट्रैक्टर और बस (Bus) की टक्कर से हुआ है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर के कुछ लोग बाराबंकी (Barabanki) जा रहे थे, तभी रास्ते में मोड़ पर ट्रैक्टर को सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी. बाद में पीछे से आ रही ट्रक ने भी टैक्कर को टक्कर मारी है. इस घटना में चार की मौत हो चुकी है. जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं कुल 30-35 लोगों के घायल होने की बात कही गई है. 


घटना के संबंध में सीतापुर के एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से बाराबंकी जा रहे थे. रास्ते में मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली की सामने से आ रही बस से टक्कर हुई बाद में पीछे से आ रही ट्रक ने भी ट्रॉली को टक्कर मारी. चार की मौके पर मृत्यु हुई, चार गंभीर रूप से घायल हैं, कुल 30-35 लोग घायल हैं."



'सामने से किया अगवा, रेप के बाद मार डाला,' लखीमपुर में सगी दलित बहनों से रेप और हत्या पर मां की जुबानी


घटना स्थल पर पहुंची पुलिस 
वहीं इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस से सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि पुलिस मरने वालों की पहचान कर रही है, पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है. 


ये हादसा सीतापुर के सिधौली क्षेत्र का बताया जा रहा है. परिवार मुंडन कराने के लिए सीतापुर आया था. जिसके बाद लोग वापस बाराबंकी लौट रहे थे. तभी ये भीषण सड़क हदासा हुआ है. पुलिस के द्वारा सुबह में ट्रक और ट्रैक्टर को हटाने के लिए क्रेन का उपयोग किया गया. वहीं गंभीर रूप से घाटलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाने की तैयारी हो रही है.


ये भी पढ़ें-


Lakhimpur Case: लखीमपुर में दलित बहनों की लाश मिलने पर मायावती बोलीं- अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था की खुली पोल