UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण सड़क हादसें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब सीतापुर (Sitapur) में एक और बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) बुधवार देर रात को हुआ है. इस सड़क हादसे में बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे तालाब में जाकर पलट गई. जिसके बाद बस में सवार 35 यात्री घायल हो गए हैं. वहीं घालयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें पांच की हालत गंभीर है.


सीतापुर स्थित रेउसा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे तालाब में जा पलटी. इस बस में करीब 60 मजदूर सवार थे. देर रात हुए इस सड़क हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए हैं. वहीं इन घायलों को सीएचसी और रेउसा में भर्ती कराया गया है. इसमें पांच मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.  






Etawah News: अश्लील कमेंट का विरोध करने पर मनचलों की दबंगई, लड़की के भाई और ताऊ पर पिस्टल से जानलेवा हमला


चित्रकूट में भी हुआ हादसा
सीतापुर में बुधवार को ये हादसा रेउसा तंबौर मार्ग पर रेउसा इलाके के खरवा खुवालिया खरवा खुवालिया बीच में हुआ है. हालांकि बीते दिनों में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को ही देर रात चित्रकूट में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में बाइक में बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. जबक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.


इसके अलावा सोनभद्र में एक गाड़ी ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. ये घटना सोनभद्र स्थित बभनी थाना क्षेत्र के खोतोमहुआ मोड़ के पास हुई है. हालांकि पहरे घायल बाइक सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने बाइक सवार घायल युवकों को मृत घोषित कर दिया.