Covid-19 & Omicron in UP: देश के तमाम राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन दहशत फैला रहा है. प्रदेश में अब तक इस बेहद संक्रामक वेरिएंट के 8 मामले सामने आए हैं हालांकि इनमें से 4 स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश में ओमिक्रोन और कोविड-19 के मामलों को लेकर जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है


मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रोन वायरस पड़ चुका है कमजोर


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “ओमाइक्रोन तेजी से फैलता है लेकिन बहुत ही हल्के रोग का कारण बनता है. ये वायरस कमजोर हो गया है. यह वायरल फीवर की तरह है लेकिन सावधानियां जरूरी हैं, हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है.”






यूपी में ओमिक्रोन के 8 मामले आए हैं सामने


मुख्यमंत्री  ने ये जानकारी भी दी कि, “प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के सिर्फ 8 मामले सामने आए हैं. इनमें से 3 मामले पहले ही निगेटिव हो गए हैं. शेष मरीज होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में कोविड के 2 हजार 261 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 2100 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं.”






उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल के करीब 1.4 करोड़ बच्चों का होना है टीकाकरण


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के श्यामा प्रसाद सिविल अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने यहां अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का जायजा लिया. गौरतलब है कि आज से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल के बीच करीब 1.4 करोड़ बच्चे हैं. इनके वैक्सीनेशन के लिए राज्य में 2 हजार 150 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.


ये भी पढ़ें


UP News: इत्र और नकदी के कॉकटेल से यूपी की सियासत गरम, कन्नौज में पम्पी जैन के घर 60 घंटे से जारी है आयकर की छापेमारी 


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में ठंड-प्रदूषण में बढ़ोतरी, 5 जनवरी से होगी बारिश, इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम