Mulayam Health Update:मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक, दोपहर में अस्पताल जारी कर सकता है हेल्थ बुलेटिन
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव की तबियत ज्यादा खराब हुए आज 6 दिन हो गए हैं. इस बीच उनकी हालत में कुछ भी सुधार नहीं हुआ है. वे छठवें दिन भी वेंटिलेटर पर हैं.
Mulayam Singh Yadav Health Update: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. गुरुग्राम (Gurugram) का मेदांता अस्पताल शुक्रवार यानी आज दोपहर 12 बजे के बाद मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा. बता दें कि पिछले पांच दिनों से मुलायम सिंह यादव ICU में भर्ती हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) सहित परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में ही मौजूद हैं.
दवाओं का नहीं हो रहा असर
सिंह की तबियत ज्यादा खराब हुए आज 6 दिन हो गए हैं. इस बीच उनकी हालत में कुछ भी सुधार नहीं हुआ है. वे छठवें दिन भी वेंटिलेटर पर ही हैं. बता दें कि रविवार दो अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. आईसीयू में भी उनकी हालत वैसी ही बनी रही जिसके बाद उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया गया. डॉक्टरों ने कहा है कि दवाओं का कुछ ज्यादा असर नहीं हो रहा है. सपा ने कहा है कि उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में जुटी हुई है.
UP Weather Today: यूपी के इन 3 को छोड़कर सभी जिलों में आज बारिश के आसार, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
बड़े नेताओं का तांता लगा
बता दें कि इसके पहले भी उन्हें लो ब्लडप्रेशर और सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. 22 अगस्त से ही उनका मेदांता में इलाज चल रहा है. इस बीच उनका हालचाल लेने के लिए बड़े नेताओं का अस्पताल आना जाना लगा है. सपा समर्थक और सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसके लिए प्रार्थना की जा रही है. इस बीच उनके बेटे अखिलेश यादव लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. सपा नेता और कार्यकर्ता लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं.