UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा का बड़ा दावा, सपा को लेकर कही ये बात
UP News: पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने कहा, 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है और 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बीजेपी से मुकाबला करने के लिए लगातार तैयारी कर रही है. अब सपा के नेता ने न सिर्फ आगामी 2024 (Lok Sabha Election 2024) में होने वाले चुनाव के लिए ताकत दिखा रहे हैं बल्कि इसबार निकाय चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं. बाराबंकी (Barabanki) सहित उत्तर प्रदेश में कुर्मी वोटों में स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की अच्छी पकड़ मानी जाती थी. उनके बेटे राकेश वर्मा सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री (SP leader Rakesh Verma) भी रह चुके हैं. वे पिछले विधानसभा चुनाव में कुर्सी विधानसभा से बीजेपी (BJP) से मामूली वोटों से हारे थे.
2024 की तैयारी-राकेश वर्मा
पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान कहा, 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है और 2024 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि, बेनी बाबू जैसे विकास करने वाले बहुत नेता हैं. उन्होंने कहा मौका मिलेगा तो हम बेनी बाबू के सपने को पूरा करेंगे. निकाय चुनाव में बाराबंकी से तमाम प्रत्याशी तैयारी कर रहे हैं लेकिन हाईकमान का जो फैसला होगा और जो प्रत्याशी तय होगा उसको जिताने के लिए हमलोग तन मन और धन से पूरी कोशिश करेंगे.
UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला
दमखम से लड़ेंगे चुनाव- राकेश वर्मा
सपा नेता राकेश वर्मा ने आगे कहा कि, बाराबंकी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में तमाम जगहों पर कम वोटों से हमारे प्रत्याशी हारे. अभी हमारे नेता तय करेंगे. समाजवादी पार्टी में सभी जाति और धर्मों के लोग हैं. पूरे प्रदेश में हमलोग दमखम से चुनाव लड़ेंगे. पिछले चुनाव में टाउन एरिया में हमलोगों का बहुमत था. इस बार कोशिश होगी कि नगर निगम और नगर पालिका में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिले. बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा करवाए जा रहे सामुहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे.