UP Politics News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आजम खान (Azam Khan) के मामले को लेकर उनके समर्थक न सिर्फ नाराज हैं बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए दिख रहे हैं. इस बीच सपा का एक और गढ़ भी दरकता हुआ दिख रहा है. दरअसल पार्टी नेतृत्व की लगातार उपेक्षा का शिकार कहा जा रहा चौधरी हरमोहन सिंह का परिवार का मोह अब पूरी तरह अखिलेश यादव से भंग हो चुका है. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव ने भी अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है. सुखराम सिंह यादव ने कहा है कि पार्टी की विषम परिस्थितियों के बावजूद अखिलेश यादव के पास उनसे मिलने का भी वक्त नहीं और इसीलिए सुखराम के पास भी अखिलेश यादव से मिलने का समय नहीं है.

 

आजम खान के साथ पार्टी ने नहीं किया सही व्यवहार

वहीं सुखराम का मानना है कि आजम खान के साथ जैसा व्यवहार पार्टी को करना चाहिए था वो नहीं किया गया. पार्टी के लिए जी जान लगाने वाले नेता का पार्टी सहयोग ना करे तो दुख होता ही है. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि आजम खान के सहयोगियों ने जो कुछ कहा उसमें सत्यता है. सुखराम ने अखिलेश यादव को सलाह दी है कि वो दूरदर्शिता के साथ काम करें.  वरना पार्टी के बहुत से लोग अपना फैसला लेने के लिए वक्त का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि अखिलेश यादव की अगर कार्यशैली ठीक नहीं हुई तो पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

 

मुलायम सिंह में सामंजस्य बनाए रखने की क्षमता थी- सुखराम

सुखराम ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मुलायम सिंह में सामंजस्य बनाए रखने की क्षमता थी जबकि आज की लीडरशिप में ऐसा नहीं है. इतनी नाराजगी के बावजूद सुखराम सिंह का कहना है कि उनके लिए नेता जी मुलायम सिंह यादव सर्वेसर्वा हैं और वही रहेंगे.

 

अखिलेश यादव के घर का पता भी नहीं मालूम- सुखराम

अनुभवी नेता सुखराम सिंह यादव अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए आगे कहते हैं कि जब कोई नजदीक बैठेगा, बात करेगा तभी तो पार्टी में गहराते संकट के बारे में बताया जाएगा. सुखराम की मानें तो अखिलेश यादव के नए घर का दीदार करने का सौभाग्य भी उन्हें नहीं मिला है और उनका घर कहां है सुखराम को नहीं पता. समाजवादी पार्टी का हाल आज इसलिए ऐसा है क्योंकि पार्टी के पुराने लोग घर बैठे हैं जिन्हें किसी भी मीटिंग के बारे में पता नहीं रहता.

 

मोदी-योगी अभूतपूर्व क्षमता वाले नेता हैं- सुखराम यादव

वहीं हाल ही में पीएम मोदी और गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद सुखराम का मानना है कि दोनों का ही राजनैतिक क्षेत्र में जबर्दस्त वर्चस्व है. मोदी और योगी से मुलाकात के बाद सुखराम सिंह यादव उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि मोदी-योगी अभूतपूर्व क्षमता वाले नेता हैं और वे मोदी और योगी की कार्यशैली के मुरीद हैं. सुखराम ने कहा कि दोनों ही नेता प्रदेश और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें