UP News: इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर आयेंगे अखिलेश यादव, सपा नेताओं ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
Akhilesh Yadav in Kanpur: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 दिसंबर को इरफ़ान सोलंकी से मिलने कानपुर आ रहे हैं. उनके आगमन से सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी सहित इरफ़ान सोलंकी की मांऔर पत्नी ने ख़ुशी जताई है.
![UP News: इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर आयेंगे अखिलेश यादव, सपा नेताओं ने पुलिस पर लगाया ये आरोप Uttar Pradesh SP President Akhilesh Yadav will come to Kanpur to meet Irfan Solanki ANN UP News: इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर आयेंगे अखिलेश यादव, सपा नेताओं ने पुलिस पर लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/e3f6a0d7a5f652f1fc52b5492ffa4b021670746828302369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: सपा (SP) सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 20 दिसंबर को जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) से मिलने कानपुर (Kanpur) आ रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहत दौड़ गई है. इस संबंध में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी (Amitabh Vajpayee) ने कहा कि जो कुछ पुलिस ने किया उसका तरीका ठीक नहीं रहा, कहां से कहां तक मामला पहुंचा दिया गया है पुलिस खुद नहीं समझ पा रही है. इसीलिए अखिलेश यादव का आना जरुरी था.
अमिताभ वाजपेयी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आम आदमी के साथ-साथ विधायकों को प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस आम आदमी के साथ-साथ विधायकों को प्रताड़ित कर रही है, हम लोग चाहते हैं कि पार्टी ऐसे मौकों पर साथ में खड़ी हो. अमिताभ वाजपेयी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी चुनाव के चलते नहीं आ सके थे. वहीं अब उन्होंने ने 20 तारीख का समाया निर्धारित किया है, इससे प्रताड़ना को लेकर प्रशासन और पुलिस की हिम्मत भी टूटेगी.
सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि इऱफान का परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष के कानपुर दौरे और इरफान से मिलने को लेकर काफी खुश है. सुख-दख और संघर्ष में साथ देने का पार्टी का वादा है. उन्होंने कहा कि कानूनी पेंचीदगी को कानून के साथ निपटेंगे जो पुलिस दमन चक्र चला रहे हैं, उससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में निपटने की कोशिश करेंगे. दमन चक्र के खिलाफ सड़कें खामोश नहीं होंगी. जरूरत पड़ी तो सड़कों पर विरोध जताया जाएगा.
पत्नी और इरफ़ान की मां ने अखिलेश के आगमन पर ये कहा
इरफ़ान सोलंकी पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा कि अखिलेश यादव के कानपुर आगमन की खबर राहत और खुशी देने वाली है. नसीम की माने तो वो अपनी पूरी बात अखिलेश यादव के सामने रखेंगी. उन्होंने कहा कि वह अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके लड़ेंगी और जीतेंगी. विधायक इरफान की पत्नी नसीम का कहना है कि पुलिस गलत तरीके से परेशान कर रही है.
नसीम की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जिस प्रमाण पत्र पर विधायक जी के साइन की बात कर रही है वह गलत है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है, वह आगे हम पर और भी मुक़दमे कर सकती है. इऱफान की मां खुर्शीदा बेगम के मुताबिक उनके बेटे पर जितने मुकदमे लगाए गए हैं वो सब फ़र्ज़ी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने झूठे मुकदमे लगाकर उनके बेटों को फसाया है.
बीजेपी ने सपा पर लगाया ये आरोप
वहीं बीजेपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा कि चाहे इऱफान हो या आज़म खान, सपा को मुस्लिमों का वोट चाहिए उनके नेताओं से इनका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि बसपा की सक्रियता से सपा के खेमे में खलबली है, इसलिए मजबूरी में अखिलेश यादव इऱफान से मिलने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)