UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले पहुंचे योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कार्यकर्ता थानों में गुंडई के बल पर काम करवाते थे और थानेदार को धमकी देते थे. सपा गुंडों की पार्टी है, सपा सरकार में पूरे प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुआ.


क्या बोले मंत्री
मंत्री प्रतिभा शुक्ला कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. बीजेपी में अगर कार्यकर्ता थाना शिकायत लेकर जाता है और सुनवाई नहीं हुई तो वह चला आता है. हमारे कार्यकर्ता लड़ाई झगड़ा नहीं करते, इसलिए बीजेपी में कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता हैं. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि विधान परिषद और विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने पर गांव में विकास कार्य तेजी होगा. मुख्यमंत्री योगी ने हर वर्ग के लोगों के लिये काम किया है. महिलाओं के सुरक्षा को लेकर हर थाना में महिला हेल्प डेस्क अलग से खोला गया.


जीत पर क्या बोलीं
राज्यमंत्री ने कहा कि जिससे महिला अपराध की घटना पर शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई हो रही है. प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव में 36 में 33 सीट बीजेपी को मिलने पर जनता का आभार जताया और कहा कि इससे गांव का विकास ज्यादा होगा. जनता का काम होगा. फतेहपुर-कानपुर एमएलसी चुनाव में भोगनीपुर के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान के जीत पर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची थीं. राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने यह बात कही.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला- सरकारी कर्मचारियों का लंच ब्रेक घटाया