Holi Celebration in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पूरे देश में होली (Holi) और शब-ए-बरात (Shab-e-Barat) एक ही दिन होने के कारण, प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. किस भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए, पुलिस लगातार कई जरुरी कदम उठा रही है. इस कड़ी में पुलिस ने जिले की बाबरी मंडी मस्जिद (Babri Mandi Masjid) को सुरक्षा कारणों से कपड़ा और पोलीथिन से ढक दिया है. बताया जा रहा है कि, होली के त्योहार पर रंगों और गंदगी से बचाने के लिए इस मस्जिद को पिछले 5 सालों से प्रशासन की ओर से ढक दिया जाता है.
वहीं प्रशासन ने इस बार अलीगढ़ जिले को सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील जिलों की श्रेणी में रखा है. अलीगढ़ में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, शहर में अतिरिक्त पीएसी और आरएएफ के जवान और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुलिस का सुरक्षा को लेकर यह है कहना
इस संबंध में एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि, "होली के दिन जुमा और रात को शब–ए–बारात त्योहार एक साथ हैं. जिसको लेकर पुराने शहर की संवेदनशील स्थानों और प्रत्येक होलिका स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि, "किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा, साथ ही अति संवेदनशील जगहों पर पुलिस के जरिये ड्रोन से निगरानी की जा रही है. अलीगढ़ शहर में 3 दिन तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, जिसको लेकर रूट डायवर्ट कर दिया गया है."
मस्जिद ढंकने के संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि, "होली के दिन शीशे वाली मस्जिद और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़ों से ढकवा दिया गया है, जिससे कोई शरारती तत्व मस्जिद पर रंग ना डालें." वहीं पुलिस के जरिये लोगों से त्योहार पर शांति व्यवस्था की अपील की गई है.
लखनऊ में जुमे की नमाज के समय में किया गया है बदलाव
किसी भी सांप्रदायिक तनाव से को रोकने के लिए, लखनऊ की मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय बदलाव किया गया है. मीडिया में छपी एक खबर के मुताबिक , इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एक एडवाइजरी जारी की है. जहां उन्होंने 12.30 बजे होने वाली जुमे की नमाज का समय बदल कर डेढ़ बजे कर दिया गया है. इस दौरान लोगों से अपने घरों के पास वाली मस्जिद में ही नमाज अदा करने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें:
Holi 2022: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली की धूम, रंग में सराबोर हुए भक्त