उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड, लखनऊ ने यूपी एसआई, प्लाटून कमांडर, पीएसी आदि नौ हजार से ऊपर पदों के लिए आए आवेदनों में से 2426 आवेदन निरस्त कर दिए हैं. इस संबंध में यूपीपीआरपीबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर नोटिस दिया हुआ है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. इस नोटिस में तीन प्रकार के कैंडिडेट्स के नाम की सूची दी हुई है.
इस संबंध में तीन नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें अलग-अलग कैंडिडेट्स के नामों की लिस्ट है. इस लिस्ट को चेक करके आप जान सकते हैं कि कहीं आपका एप्लीकेशन भी तो रिजेक्ट नहीं हुआ है.
किसका एप्लीकेशन हुआ है निरस्त -
बोर्ड द्वारा दिए गए नोटिस के मुताबिक ऑनलाइन एक से अधिक आवेदन करने और समान नामों वाले 453 कैंडिडेट्स के बारे में जांच-पड़ताल करने के बाद इन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही जिले भी एलॉट कर दिए गए हैं. पहली सूची इन्हीं कैंडिडेट्स की है. अगली सूची में 2408 ऐसे कैंडिडेट्स हैं जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए थे लेकिन बोर्ड ने एग्जामिन करने के बाद लास्ट एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया है. इन्हें भी लिखित परीक्षा देने के लिए तारीखें औऱ जिला एलॉट कर दिया गया है.
तीसरी और आखिरी सूची 2426 ऐसे कैंडिडेट्स की है जिनके एप्लीकेशन जांच के बाद निरस्त कर दिए गए हैं. इन्होंने भी एक से ज्यादा आवेदन किए थे लेकिन बोर्ड द्वारा संतुष्ट न होने पर इनके आवेदन कैंसिल कर दिए गए हैं.
आपत्ति हो तो यहां करें शिकायत –
कैंसिल एप्लीकेशंस की लिस्ट देखने के साथ ही अगर आपको इस पर कोई आपत्ति है तो आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है – www.uppbpb.gov.in
यह भी पढ़ें: