UP Police SI Exam 2021: आज से शुरू हुई उत्तर प्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा, यूपी के इन शहरों में बने हैं सेंटर्स, जानें कितने चरणों में पूरा होगा एग्जाम
उत्तर प्रदेश पुलिस एसाई परीक्षा 2021 के लिए लिखित परीक्षा आज से शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने के कारण परीक्षा कई चरणों में पूरी होगी. यहां देखें एग्जाम सेंटर्स से जुड़ी जानकारी.
उत्तर प्रदेश पुलिस में नौ हजार से ऊपर पदों के लिए आज से लिखित परीक्षा शुरू हो गई है. ये परीक्षा जिन पदों के लिए हो रही है, उनका विवरण इस प्रकार है - सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर पीएसी (Platoon Commander PAC) और फायर विभाग (Fire Department). इन पदों को आयोजित कराने के लिए काफी सारे एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं क्योंकि कैंडिडेट्स की संख्या काफी ज्यादा है.
परीक्षा कई चरणों में और कई शिफ्ट्स में आयोजित होगी. इसके लिए यूपी के 15 जिलों में 98 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. जानते हैं किस-किस शहर में और कुल कितने सेंटर इस परीक्षा के लिए बनाए गए हैं.
एग्जाम सेंटर की सूची –
गोरखपुर – 18 एग्जाम सेंटर
वाराणसी – 16 एग्जाम सेंटर
लखनऊ – 14 एग्जाम सेंटर
आगरा – 11 एग्जाम सेंटर
कानपुर – 10 एग्जाम सेंटर
प्रयागराज – 07 एग्जाम सेंटर
मेरठ – 05 एग्जाम सेंटर
गाजियाबाद – 04 एग्जाम सेंटर
अलीगढ़ – 03 एग्जाम सेंटर
अयोध्या – 02 एग्जाम सेंटर
झांसी – 01 एग्जाम सेंटर
गौतमबुद्ध नगर – 04 एग्जाम सेंटर
मुजफ्फरनगर – 01 एग्जाम सेंटर
मथुरा – 01 - एग्जाम सेंटर
मुरादाबाद – 01 एग्जाम सेंटर
आगे का परीक्षा शेड्यूल –
यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का पहला चरण 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच आयोजित होगा. दूसरा चरण 19 नवंबर से 24 नवंबर, और तीसरा चरण 27 नवंबर से 02 दिसंबर के मध्य आयोजित होगा. एग्जाम तीन शिफ्टों में होगा. सुबह 9 से 11 दोपहर में 12.30 से 2.30 और शाम को 4 से 6.
अगर कोई परीक्षा रद्द होती है तो सभी कैंसिल एग्जाम एक साथ 03 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित कराए जाएंगे. किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: