Sultanpur News : जमीन में विवाद चले डंड़े और फावडे़, देवरों ने की भाभी की हत्या, एक गिरफ्तार
Sultanpur News : मामला यूपी के सुल्तानपुर स्थित लंभुआ थाने का है. जहां एक जमीन को लेकर विवाद शुरु हुआ. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा की फावड़े तक चलने लगे.
Sultanpur News : मामला यूपी के सुल्तानपुर से है. जहां बुधवार को आबादी की जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि देवरों ने मिलकर भाभी की लाठी डंडों और फावड़े से हत्या कर दी. इस घटना में मृतक के पति और बेटी भी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता और पुत्री को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया. वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
विवाद के बाद हुई मारपीट
दरअसल ये मामला लंभुआ कोतवाली के भदैयाँ स्थित पूरे नत्थू गांव का है. इसी गांव के रहने वाले अतिबल हरिजन का उसके सगे भाइयो प्रेम, अच्छे लाल, जिया लाल और पीएम का आबादी की जमीन को लेकर बुधवार को कोई विवाद हो गया. विवाद के बाद मामला इस कदर बिगड़ गया कि अतिबल पर उनके इन सभी भाइयों ने लाठी डंडों और फावड़े से हमला कर दिया. इस घटना में पति अतिबल को छुड़ाने आई पत्नी सावित्री और पुत्री अनामिका को भी भाइयों ने नहीं बक्शा. झगड़ा के बाद जमकर हुई मारपीट में सावित्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति अतिबल और पुत्री अनामिका गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पहुंची लंभुआ थाने की पुलिस ने घायल पिता पुत्री को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी देवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब भी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने सावित्री के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
Farmer Protest : आज हो सकता है किसान आंदोलन खत्म होने का ऐलान, सालों तक सुनाई देगी आंदोलन की गूंज