Sultanpur News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी पर पुलिस का शिकंजा, सिराज अहमद की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Mukhtar Ansari News: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) में माफिया सरगना सिराज अहमद की करीब 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है. बता दें कि सिराज बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर सुल्तानपुर (Sultanpur) में भी अब अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज माफिया सरगना सिराज अहमद (Siraj Ahmed) की जिला प्रशासन ने करीब 4 करोड़ की संपात्ति कुर्क कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है. बताया जा रहा है कि प्रापर्टी डीलिंग सहित अवैध रूप से सिराज अहमद ने बेनामी संपात्ति बनाई हुई थी. बता दें कि सिराज बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का बेहद करीबी माना जाता है.
मुख्तार अंसारी का करीबी है सिराज
दरअसल नगर कोतवाली के लोलेपुर गांव का रहने वाला सिराज अहमद पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी है.इसके साथ ही वो जिले के अपराधिक गैंग फिरोज अहमद उर्फ जलीश के गैंग का भी प्रमुख सदस्य है. वहीं प्रशासन की मानें तो सिराज अहमद ने प्रपार्टी डीलिंग और अपराध के जरिए करोड़ों की संपात्ति अर्जित की हुई है. लिहाजा योगी सरकार के निर्देश पर इसके द्वारा बनाई गई अवैध संपात्ति पर प्रशासन का हंटर चलने लगा है. इसी कड़ी में आज एएसपी की अगुवाई में सिराज की करीब 3 करोड़ 89 लाख 78 हजार की संपात्ति कुर्क की गई. कुर्क की जाने वाली संपात्ति में कई लग्जरी वाहन और क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में खरीदी गई करोड़ों की जमीन शामिल है.
UP Politics: शिवपाल यादव ने बताया 'कंस' तो अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त पलटवार, चाचा को यूं दिया जवाब
सिराज अहमद की लाखों की संपत्ति जब्त
एएसपी सुल्तानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जो कार्रवाई हो रही है, इसमें एडीजी जोन लखनऊ के मार्ग निर्देशन में और डीआईजी रेंज अयोध्या के निर्देशन में आज हम लोगों द्वारा सिराज नाम के जो की प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, इनके द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संपत्ति अर्जित की गई थी, जिसमें आज करीब तीन करोड़ चौसठ लाख रुपए की कुर्की की गई है.