Swami Prasad Maurya News: अपने बयानों के चलते मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले जगतगुरू परमहंसाचार्य (Paramhansa Acharya) एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को गोली मारने वाले को 25 करोड़ रुपये इनाम देने की बात कही थी. जिस अब सियासी बवाल उफान पर है. परमहंसाचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाबा जी की सरकार है इसलिए सारे बाबाओं की बल्ले-बल्ले है. 


स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा की सरकार में साधु संत सन्यासी के भेष में आपराधिक प्रवृत्तियों के बाबाओं का हौसला बढ़ा हुआ है. वे जानते हैं कि योगी सरकार में उनका कोई बाल बांका करने वाला नहीं है. इसी प्रकार से 25 करोड़ रुपये सुपारी देकर मुझे गोली मारने का फरमान जारी किया है. मेरा मानना है कि साधु संत समाज को ऐसे बाबाओं को अपने खाने से बाहर करना चाहिए.  


बयान पर मचा सियासी घमासान 
दरअसल जगतगुरू परमहंसाचार्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बयान दिया था कि हमने कई बार उनको समझने का प्रयास किया, लेकिन यह बढ़ता ही जा रहा है. धीरे-धीरे पानी नाक से ऊपर आ गया है हमने 25 करोड़ का इनाम घोषित किया है. जो भी मौर्य को गोली मारेगा, मैं उसको 25 करोड़ दूंगा और आर्थिक सहायता भी दूंगा. जो भी सनातन धर्म का विरोध करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.


विवादों से है पुराना नाता 
परमहंसाचार्य का विवादों से पुराना नाता है. वे समय-समय पर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरे रहते हैं. उन्होंने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान को मैं ढूंढ रहा हूं, जिस दिन वह मुझे मिल गया, मैं उसे जिंदा जला दूंगा. इसके साथ उदयनिधि स्टालिन द्वारा हिंदू धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर परमहंसाचार्य ने स्टालिन का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ देने का भी एलान किया था.


ये भी पढ़ें- 


Jhansi: पुनर्जन्म की हैरान करने वाली कहानी, छोटा भाई बना सांप, बार-बार डसकर ले रहा है बदला