Owaisi Attack: 3 फरवरी को हापुड के छिजारसी टोल प्लाजा पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों सचिन शर्मा और शुभम को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी हथियार तस्कर आलिम को हापुड पुलिस (Hapur Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आलिम मेरठ जनपद के थाना मुंडाली क्षेत्र के ग्राम नगलामठ का रहने वाला है. हथियार तस्करी में वह पहले भी जेल जा चुका है.
3 फरवरी को छिजारसी टोल प्लाज़ा पर ओवैसी के काफिले पर हुआ था हमला
बता दें कि तीन फरवरी को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर मेरठ के किठौर से हापुड होते हुए दिल्ली लौटते समय छिजारसी टोल प्लाज़ा पर हमला हुआ था. उन्होंने ट्वीट कर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट में बताया था कि, “छिजारसी टोल प्लाज़ा पर उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं थीं , 4 राउंड फायर हुए थे. गोली चलाने वाले 3-4 लोग बाइक पर सवार थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. गाड़ी पंक्चर हो गयी थी लेकिन वह दूसरी गाड़ी में बैठ कर निकल गए थे.”
वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की थी. जिसके बाद पिलखुवा पुलिस ने हापुड CJM कोर्ट में दोनों आरोपियों की पेशी की थी जिसमे न्यायालय द्वारा पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के लिए 24 घंटे का रिमांड मिला था . वहीं शुक्रवार देर शाम पुलिस ने आरोपी हथियार तस्कर आलिम को भी गिरफ्तार कर लिया.
ए एसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया आरोपी आलिम को मेरठ से किया गया गिरफ्तार
हापुड़ के ए एसपी सर्वेश मिश्रा का कहना है कि 3 फरवरी को हापुड़ में माननीय सांसद असदुद्दीन ओवैसी जी के काफिले पर कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी जिसमें एक अन्य आरोपी आलिम निवासी ग्राम नगलामल थाना मुंडाली जनपद मेरठ को भी गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी ने मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को हथियार एवं कारतूस उपलब्ध कराया था , अन्य तथ्य संकलित किए जा रहे हैं , आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें