Samabhal News: संभल हिंसा पर हो रही कार्यवाही और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश को लेकर मैनपुरी सदर के विधायक जयवीर सिंह ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि कानून व्यवस्था के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर हमारी सरकार काम कर रही है. किसी भी दिशा में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का, कानून को अपने हाथ में लेने या शांति व्यवस्था को चोट पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर हमारी सरकार बचाने का काम नहीं करेगी.

इसको ध्यान में रखते हुए हमने कानून भी बना रखा है कि अगर कोई हमारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई संबंधित दोषी व्यक्ति से कराई जाएगी. इसी के अंतर्गत हम लोग संभल में वही कर रहे हैं. संभल में एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो, उनके पोस्टर भी चिपकाए जाएंगे और ऐसे लोगों को आईडेंटिफाई करके जो भी लोक संपत्ति क्षति पहुंचाई गई है उसकी वसूली भी कराई जाएगी. यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा सम्भल में कौन दोषी है क्या और किन कारण से घटना हुई, कौन कितना उत्तरदायी है, वास्तविक धरातल स्थिति क्या है इसकी अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से भी जांच करने का काम किया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद उसे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कानून से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा.

कुंभ कार्यक्रम सनातन संस्कृति को नई ऊंचाई देगा
बीजेपी नेता जयवीर सिंह ने महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों पर कहा कि पूरे देश के हर प्रांत से लोगों को आमंत्रित करने के लिए कार्यक्रम हो रहा है, राज्यों के मुख्यमंत्री, वहां से गवर्नर को आमंत्रित करने के लिए हमारे मंत्री वहां जा रहे हैं और इसी माध्यम से वहां की जनता को भी आमंत्रित करने करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद अरुणाचल प्रदेश जाएंगे और वहां जाकर लोगों को आमंत्रित करने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले दिल्ली के अशोका होटल में एक बड़ा कार्यक्रम किया गया था, जिसमें दुनिया के 50 देश के राजनयिक, उच्चायुक्त को उन लोगों ने आमंत्रित किया था. उन्होंने सनातन संस्कृति के बारे में कहा कि, जो सनातन संस्कृति में विश्वास करते हैं उनको बुलाने का काम कर रहे हैं और यह कार्यक्रम पूरे विश्व में सनातन संस्कृति को नई ऊंचाइयां देने का काम करेगा.


लाउडस्पीकर पर सख्ती के साथ आदेश का पालन होगा
लाउडस्पीकर पर दोबारा हुई सख्ती पर कहा कि आदेश का पालन होता है लेकिन कभी-कभी कई बार कुछ लोग जब व्यवस्था शांत होती है तो उसे भंग करने की कोशिश करते हैं और इसी को हमें दोबारा चेक करने की आवश्यकता पड़ती है और उसी कड़ी में यह काम हो रहा है और जो पहले व्यवस्था थी इस व्यवस्था के तहत ही सब चलेगा, उसी मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर बजेंगे.


यह भी पढ़ें-'गड्ढों में उछलने का कमरतोड़ कटु अनुभव', अखिलेश यादव ने इस सड़क का जिक्र कर BJP पर कसा तंज