Mahoba School News: यूपी के सरकारी स्कूल में मिड डे मील के गेंहू की चोरी, नल की टोटियां लेकर भी फरार हुए चोर
Mahoba Government School: महोबा के सरकारी स्कूल में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया और अंदर रखे गेहूं लेकर फरार हो गए.
Mahoba Government School News: उत्तर प्रदेश के महोबा में सरकारी विद्यालय में रखें मिड डे मील का खाद्यान्न सामग्री सहित नलों की टोटियां चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए. शिक्षा के मंदिर में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है. सरकारी स्कूल में हुई चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जांच पड़ताल की जा रही है. विद्यालय स्टाफ ने बताया कि पूर्व में भी अज्ञात चोर चोरी की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन इस बार विद्यालय में एमडीएम का 3 माह का खाद्यान्न रखा हुआ था, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
महोबा के ग्रामीण क्षेत्रों में चोर सक्रिय हैं लेकिन अब चोर शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. मामला शहर कोतवाली अंतर्गत आने वाले दिसरापुर गांव का है, जहां पर संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला कुमारी बताती है कि रात के समय अज्ञात चोरों ने विद्यालय के दो ताले तोड़कर दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया और अंदर रखे 11 कुंतल 50 किलो गेहूं चोरी कर लिया है.
ताला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
विद्यालय में 231 बच्चे नामांकित हैं, जिनके मध्यान भोजन के लिए विभाग की तरफ से तीन माह का खाद्यान्न 11 कुंतल 50 किलो गेहूं रखा भेजा गया था, जिसे विद्यालय के ही स्टोर रूम में रखवाया गया था मगर रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और अनाज सहित खाद्यान्न सामग्री ले गए. जिससे विद्यालय में मिड डे मील भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है, तो वहीं बताया गया कि विद्यालय में बच्चों के पानी पीने के लिए लगाई गई नलों की टोंटियां भी चोरों ने चोरी कर ली.
इससे पहले भी स्कूल में चोरी का हुआ प्रयास
यही नहीं विद्यालय के फर्श को भी क्षतिग्रस्त किया क्या है. इस वारदात से विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यालय में जांच पड़ताल की गई है. विद्यालय के स्टाफ का कहना है कि पूर्व में भी कई बार विद्यालय में चोरी का प्रयास किया जा चुका है और हैंडपंप में लगे सामान आदि चोरी कर लिए गए थे.
आज तक इन चोरों का कोई पता नहीं चल पा रहा. एक बार फिर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की खाद्यान्न सामग्री पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात से लोगों में नाराजगी है. वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि अभी बच्चों के एमडीएम की व्यवस्था अपनी तरफ से करेंगे और विभाग से दोबारा खाद्यान्न मांगा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती के ब्राह्मण कार्ड से बीजेपी-सपा की बढ़ेगी टेंशन? जानें पूरा प्लान