Gorakhpur Newborn Dies: गोरखपुर (Gorakhpur) के ग्रीनलैंड अस्‍पताल में तीन मासूमों को टीका लगने के बाद दो नवजात की मौत (Newborn Dies) हो गई थी. वहीं टीका लगने के बाद हुए रिएक्शन से तीसरे मासूम की भी जान चली गई. दरअसल, मासूम नवजात बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में 12 दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था, लेकिन शुक्रवार वो अपनी जिंदगी हार गया. वहीं नवजात के परिवार वालों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुधीर गुप्ता पर लापरवाही और ग्रीनलैंड हॉस्पिटल प्रशासन पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. 


दरअसल, फेज-4 के रहने वाले विनीत सिंह की पत्नी की डिलीवरी ग्रीनलैंड हॉस्पिटल में 4 मार्च को हुई थी. इसके बाद अगले दिन इसी नवजात के साथ दो अन्य बच्चों को हॉस्पिटल में ओरल पोलियो वैक्सीन, बीसीजी और हेपेटाइटिस का टीका लगा, जिसके बाद तीनों बच्चों को रिएक्शन हो गया. रिएक्शन से हालत गंभीर होने पर विनीत सिंह के बच्चे को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग के नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में भर्ती किया गया. बीते 5 मार्च से ही नवजात का यहां इलाज चल रहा था.


हॉस्पिटल किया गया सील
वहीं मासूम ने 12 दिन तक हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ी. बीआरडी प्रशासन ने नवजात को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, वैक्सीन रिएक्शन के शिकार तीनों बच्चों में से एक बच्चे की 6 मार्च और दूसरे की 12 मार्च को मौत हो गई थी. विभाग ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है. साथ ही बीते 12 मार्च को ग्रीनलैंड अस्पताल को सील कर दिया गया था. इस मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के  डॉ. सुधीर गुप्ता और अस्पताल के सहयोगियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ है.



ये भी पढ़ें -