Three Thousand People Surrendered Ration Card in Ballia: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में अब तक 3 हजार लोग अपना राशन कार्ड (Ration card) सरेंडर कर चुके हैं, जिसमें से 49 लोग अंत्योदय कार्ड (Antyodaya Card) धारक हैं. सरकार की तरफ से 1500 रुपया पेंशन पाने वाले लोग भी अज्ञानता वश अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं. जिला पूर्ति कार्यालय पर राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंचे कार्ड धारक की मानें तो उनकी मां स्वास्थ्य विभाग की पेंशनर हैं, इसलिए वो भी राशन कार्ड सरेंडर करने आए हैं. अभी कौन पात्र और अपात्र है इसकी जानकारी नहीं थी इसलिए एक आम चलन की तरह लोगों ने राशन कार्ड बनवा रखे थे. उन्होंने कहा कि, ''मेरा कार्ड पेंशनर के नाम से है इसलिए जमा करना जरूरी था.''
3 हजार लोग सरेंडर कर चुके हैं राशन कार्ड
वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी की मानें तो जिले में अब तक 3 हजार लोग राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं जिसमें 49 लोग अंत्योदय कार्ड धारक हैं. जो भी कार्ड धारक हैं अगर उनके पास पांच एकड़ जमीन , 2 लाख रुपये से ज्यादा सालाना इनकम है और चार पहिया वाहन या घर मे AC है, वही लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर करें. इसके अलावा और किसी को राशन कार्ड सरेंडर करने की आवश्यकता नहीं है.
अज्ञानता वश भी लोग सरेंडर कर रहे हैं राशन कार्ड
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अज्ञानता वश भी कुछ लोग भी राशन कार्ड का सरेंडर करने आ रहे हैं, इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनको सरकार की तरफ से 1500 रुपये की पेंशन दी जा रही है. ऐसे लोगों को समझा बुझाकर वापस कर दिया जा रहा है कि वो अपात्र नहीं पात्र हैं, ऐसे लोगो को राशन कार्ड सरेंडर करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Rajya Sabha Election 2022: जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी समाजवादी पार्टी, किया ये बड़ा ऐलान
Azam Khan की पैरवी पर राज्यसभा जा रहे हैं कपिल सिब्बल? सपा नेता बोले- मैं ऐसी राजनीति नहीं करता