UP Election: सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा और उनके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज, बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटने और जान से मारने की कोशिश का आरोप
तिलहर विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार रोशनलाल वर्मा और उनके बेटों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने, जाने से मारने की नीयत से फायर करने जैसे कई आरोप हैं.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच तिलहर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी (Samajwadi Candidate) निवर्तमान विधायक रोशनलाल वर्मा (Roshan Lal Verma) व उनके पुत्र मनोज वर्मा (Manoj Verma) सचिन वर्मा (Sachin Verma) सहित कई अन्य लोगों पर 307 अपहरण सहित कई अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक निगोही थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नामजद लोगों के साथ सपा के अन्य सहयोगियों पर पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल करने,गाड़ी में डालकर ले जाने,जान से मारने की नियत से फायर करने की लिखित तहरीर थाने पर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
वहीं आरोप है कि थाने पर शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों को ही पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सहित दोषी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने फायरिंग और पथराव की घटना को संदिग्ध बताया है. एसपी ने पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही बात कही है.
UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर पर लगाए ये आरोप
क्या है पूरी घटना
निगोही में फर्जी मतदान की शिकायत थाने पर करने गए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले हंगामा किया और उसके बाद कार्रवाई ना होने पर सड़क पर भीड़ बढ़ती चली गई. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा के कार्यकर्ताओं ने मारा-पीटा और गाड़ी में डालकर ले गए और जान से मारने की नियत से फायर किया. इससे बौखलाए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक रोशनलाल वर्मा की कोठी पर पथराव भी किया. वहीं
विधायक रोशनलाल वर्मा के बेटे मनोज एवं सचिन वर्मा वीडियो हुआ था वायरल
विधायक रोशनलाल वर्मा के बेटे मनोज एवं सचिन वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गोलियां चल रही हैं और उनके बेटे चिल्ला चिल्ला कर यह कह रहे हैं कि गोलीमार-गोलीमार. इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने विधायक रोशनलाल वर्मा उनके बेटे मनोज सचिन और दूसरी तरफ से प्रभु राम कुशवाहा सहित 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोषियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें