(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Government Schemes: महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यूपी सरकार दे रही फ्री सिलाई मशीन, जानिए- कैसे करें अप्लाई?
Free Silai Machine Yojana: इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने गरीब और श्रमिक महिलाओं को आर्थिक निर्भर बनाने के उद्देश्य से की है, इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जाती है.
Uttar Pradesh: केंद्र और राज्य की सरकारें महिलाओं को शसक्त बनाने और आरती रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए, कई कल्याणकारी योजनायें चला रही हैं. जिससे वह अपना जीवन किसी पर निर्भर हुए बगैर, पूरे आत्मसम्मान से अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकें. वहीं वैश्विक कोरोना (Corona) के बाद, देश के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महिलाओं की रोजगार के क्षेत्र में कहीं अधिक असुरक्षित हुई है. “दि ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2021” महामारी के चलते पुरुषों और महिलाओं के बीच श्रम भागीदारी असमानता में एक से चार फीसद का अंतर आया है."
ऐसी स्थिति में सरकार के जरिये चलाई जा रही सिलाई मशीन योजना एक संजीवनी का काम करेगी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की महिलाओं हर साल 50 से अधिक सिलाई मशीन देगी. इससे वह अपने आपको रोजगार से जोड़ सकती हैं. फ्री सिलाई मशीन योजन का लाभ भारत की शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगहों की महिलाएं उठा सकती हैं. आइये जानते हैं की, इस योजन का लाभ महिलाएं कैसे उठा सकती हैं, क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन-
सिलाई मशीन योजना के लिए, यह होगी पात्रता
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए.
- मुफ्त सिलाई मशीन के तहत, कामकाजी महिलाओं के पति की सालाना सभी स्रोतों से 120000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- देश की विधवा और विकलांग महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेने की हकदार होंगी.
Heritage Park: लाल किले के सामने आम पब्लिक के लिए खुला हेरिटेज पार्क, देखें तस्वीरें और जानें खासियत
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- अगर विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
- अगर कोई महिला विधवा है तो उसका निरीक्षक विधवा प्रमाण पत्र.
- सामुदायिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
ऐसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य और इच्छुक महिलाएं घर बैठे स्वयं आवेदन कर सकती हैं, उन्हें बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जायें. यहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें.
- आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद, उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड आदि को सावधानीपूर्वक दर्ज करें.
- फॉर्म भरने के बाद, इसके लिए जरुरी सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें और उसे लेजाकर संबंधित कार्यालय में जमा करें.
- इसके बाद संबंधित अधिकारी आपके आवेदन को वेरीफाई करेगा. अगर आप इस योजना की पात्रता रखती हैं, तो इस स्कीम के अंतर्गत आपको फ्री सिलाई मशीन दी जायेगी.
यह भी पढ़ें:
Amit Shah Lucknow Visit: अमित शाह 23 मार्च को जाएंगे लखनऊ, 25 को योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की बड़ी तैयारी