UP News: उत्तर प्रदेश में आज 43 दिनों बाद गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खोले गए हैं. सुबह 7 बजे स्कूल खुलते हैं. काफी खुशी के साथ बच्चे स्कूल पर पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर कहीं तिलक लगाकर तो कहीं फूल बरसा कर बच्चों का टीचरों ने स्वागत किया. आपको बता दे कि 18 मई को पढ़ाई के बाद गर्मी की छुट्टियों के लिए बच्चों के स्कूल बंद हुए थे. वहीं परिषदीय स्कूल 28 और 29 जून को समर कैंप के लिए खोले गए थे लेकिन तब उनमें पढ़ाई नहीं हुई थी.



आज खुल रहे स्कूलों में कई चीजें पहली बार हो रही है . इनमें हर रोज प्रार्थना सभा के समय छात्रों की फोटो टीचरों को अपलोड करना होगा. सुबह 8 से 9 के बीच में छात्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस लगाई जाएगी. स्कूल के मिड डे मील पंजिका का डिजिटलीकरण हो रहा है. शारदा एप के जरिए परिवार सर्वेक्षण करना होगा. स्कूलों में संचारी रोग पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वन महोत्सव के उपलक्ष में 1 से 8 जुलाई तक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा.

परिषदीय स्कूलों में ये नियम हुए लागू
अब टीचरों को अकादमिक कैलेंडर का हर हाल में पालन करना होगा और जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा क्लास तक लगाई जाएगी. टीचरों को स्कूल टाइमिंग के दौरान किसी भी और काम में शामिल नहीं होने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल में पढ़ाई का मंथली सिलेबस भी निर्धारित किया गया है उसे लागू करना होगा. जो भी टीचर बिना सूचना के स्कूल नहीं आते हैं या देर से स्कूल आते हैं या अटेंडेंस लगाकर गायब हो जाते हैं ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी स्कूलों में शिक्षकों का विवरण नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा उसके साथ ही स्टूडेंट के समाचार पत्र और पत्रिकाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही उनकी करियर काउंसलिंग भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Kashi Ram Leela: वाराणसी में फिर शुरू होगा रामलीला का मंचन, 45 दिनों तक दिया जाएगा प्रशिक्षण