UP Election 2022: यूपी में आज दांव पर योगी सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा, किसान आंदोलन से चर्चित लखीमपुर खीरी में भी मतदान
UP Election Voting: UP में आज चौथे चरण के लिए कुल 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इसमें योगी सरकार के 4 मंत्रियों की साख दांव पर है. जीप कांड वाले लखीमपुर खीरी में भी आज ही मतदान होना है.
![UP Election 2022: यूपी में आज दांव पर योगी सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा, किसान आंदोलन से चर्चित लखीमपुर खीरी में भी मतदान uttar pradesh today voting for 4th phase four minister of cm yogi adityanath in field lakhimpur kheri also to vote UP Election 2022: यूपी में आज दांव पर योगी सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा, किसान आंदोलन से चर्चित लखीमपुर खीरी में भी मतदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/2915ba456870ccd34a62827ecacbe986_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Voting For 4th Phase In UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज चौथे चरण के लिए मतदान होने जा रहा है. इसमें कुल 9 जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इस चरण में योगी सरकार के 4 मंत्रियों की परीक्षा होने वाली है. वहीं किसान आंदोलन के हुए जीप कांड वाली जगह लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में भी आज वोटिंग होगी. यह ऐसा मामला है जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां पूरे चुनाव में बीजेपी (BJP) को घेरने की कोशिश कर रही हैं. वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की गहमा-गहमी के बीच आज यहां भी वोटिंग होने जा रही है. बता दें कि इस चरण में योगी सरकार के 2 मंत्री लखनऊ से तो 2 मंत्री फतेहपुर जिले से मैदान में हैं.
कौन से मंत्रियों की है परीक्षा
ब्रजेश पाठक (लखनऊ कैंट, लखनऊ)
- यूपी सरकार में विधायी, न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री हैं.
- 2017 में लखनऊ मध्य से बीजेपी के विधायक बने.
- 3 दशक से राजनीति में हैं और लब्राह्मण समाज से हैं.
- 1 बार लोकसभा और 1 बार राज्यसभा सांसद रहे.
आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी (लखनऊ पूर्व, लखनऊ)
- यूपी सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं.
- लखनऊ पूर्व से लगातार 2 बार से विधायक हैं.
- पूर्व सांसद लाल जी टंडन के बेटे हैं.
- खत्री समाज से हैं और 2014 से सक्रिय राजनीति में हैं.
रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया (हुसैनगंज, फतेहपुर)
- यूपी सरकार में खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री हैं.
- 2017 में हुसैनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक बने.
- 2 दशक से राजनीति में हैं, क्षत्रिय समाज से हैं.
- 2007 में पहली बार विधायक चुने गए थे.
जय कुमार सिंह उर्फ जैकी पटेल (बिंदकी, फतेहपुर)
- यूपी सरकार में कारागार, लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री हैं.
- 2017 में पहली बार जहानाबाद से अपना दल के विधायक बने.
- करीब 1 दशक से सक्रिय राजनीति में हैं.
- कुर्मी समाज से हैं और अपना दल (एस) के बड़े नेता हैं.
Lakhimpur News: आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री पर लगाया यह गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)