Bundelkhand Express Way: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर के लिए ढीली करनी होगी जेब, कार और कमर्शियल गाड़ियों पर लगेगा टोल, जानें क्या है रेट
Bundelkhand Expressway Toll Tax: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर के दौरान अब यात्रियों को और अधिक टोल टैक्स देना होगा. टोल टैक्स की नई दरें आने वाले अप्रैल महीने से लागू करने की योजना है.
Bundelkhand Expressway Toll Tax: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को टोल टैक्स (Toll Tax) के लिए अपनी जेब और ढ़ीली करनी पड़ेगी क्योंकि, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) पर सफर करने वाले यात्रियों को अप्रैल से टोल टैक्स में देना पड़ेगा. प्रस्तावित नए टोल टैक्स कीमतों के तहत, कार पर 610 रुपये और हल्के कमर्शियल वाहनों पर 965 रुपये टोल टैक्स तय किया गया है.
बीते 5 महीने से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स था फ्री
टैक्स वसूली के संबंध में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) जल्द टेंडर जारी करेगा. इस एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड क्षेत्र सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है. वहीं 296.07 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होते हुए आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे में मिलता है. इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई 2022 को किया था, जिसके बाद से लगातार 5 महीने तक इस रुट पर टोल टैक्स फ्री था.
तीन महीने के लिए निकाला जाना था टेंडर
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ट्रायल के तौर पर तीन महीने का टोल टैक्स टेंडर दिये जाने की योजना थी. हालांकि बाद में यूपीडा ने यह फैसला बदल कर फाइनल टेंडर जारी करने का फैसला किया है. इस एक्सप्रेस वे पर कुल 6 टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा हैं. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसी महीने में टेंडर जारी कर अप्रैल से पहलो टोल पर वसूली शुरु करने की योजना है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे प्रस्तावित टोल टैक्स के मुताबिक ये होंगी दरें
प्रस्तावित टोल टैक्स की दरों के मुताबिक इस रुट से गुजरने वाले हल्के वाहनों को 610 रुपये टोल टैक्स के रुप में देने होंगे. वहीं हल्के कॉमर्शियल वाहनों या मिनी बसों को 965 रुपये, भारी वाहनों जैसे 3 से 6 एक्सल और भारी निर्माण कार्य मशीन को टोल टैक्स के रुप में 2965 रुपये देने होंगे. वहीं 7 या उससे अधिक एक्सल वाले वाहनों को 3795 रुपये टोल टैक्स के रुप में अदा करने होंगे.
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक एक्सप्रेस वे पर हो रहा काम
बीते कछ सालों में यूपी में आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हुआ है, इसमें केंद्र और राज्य सरकार की भूमिका एक सी रही है. यूपी देश का ऐसा राज्य है जहां 13 एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है, जहां हालिया दिनों में 6 एक्सप्रेसवे आवगमन चल रहा है, जबकि 9 एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है.
यह भी पढ़ें: