Agra News: नए साल में ताजमहल (Tajmahal) का दीदार करने वालों के लिए खुशखबरी है. आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) ने पर्यटकों को टिकट की लाइन और भारी भीड़ से बचाने के लिए आनलाइन टिकट (Online Ticket) की शुरुआत की है. जिसके बाद ताज के दीदार के लिए आए पर्यटकों को भारी भीड़ के बीच बुकिंग विंडों पर टिकट लेने से छुटकारा मिलेगा. 


ताजमहल के टिकट को लेकर आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि, ताजमहल के पास चलाई जा रही गोल्फकार्टस गाड़ियों पर एक क्यूआर कोड लगाया गया है. जिसे पर्यटकों को स्कैन कर मांगी गई जानकारी फिलअप करके, टिकट शुल्क की राशि अदा करनी होगी. जिसके बाद उन्हें एक आनलाइन टिकट उपलब्ध हो जाएगा. 


टिकट विंडों पर लगने वाली भारी भीड़ से मिलेगी निजात
इस संबंध में आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विकास गौण ने बताया कि ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटकों भारी भीड़ के बीच टिकट विंडों से टिकट खरीदना पड़ता था. भीड़ होने की वजह से देशी और विदेशी पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि आनलाइन टिकट बुकिंग से पर्यटकों के साथ टिकट अधिकारियों को भी अफरा तफरी के माहौल से निजात मिलेगी.  


विकास गौण ने बताया कि ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों को आनलाइन टिकट के लिए, कार्ट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जहां पेमेंट के बाद एक आनलाइन साफ्ट कॉपी में टिकट जेनरेट हो जाएगा. उन्होंने बताया कि यह टिकट वह ताज के गेट तक पहुंचते- पहुंचते आसानी से बना सकते हैं. इससे उनके समय की बचत होगी और उन्हें भारी भीड़ से भी निजात मिलेगी.  


ताज के दीदार के लिए अदा करनी होगी इतनी राशि
ताजमहल में प्रवेश के लिए भारतीय पर्यटकों 50 रुपये का शुल्क अदा करना होगा, सार्क (SAARC) और बिम्सटेक (BIMSTEC) देशों के पर्यटकों को 540 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं विदेशी पर्यटकों को ताज के दीदार के लिए 1100 रुपये की मोटी रकम चुकानी होगी.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: अचानक यूपी में क्यों एक्टिव हो गए गृह मंत्री अमित शाह? इन लोकसभा सीटों पर खुद करेंगे बैठक