UP Transfer Row: PWD के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ियों पर एक्शन की तैयारी, 29 CMO और CMS पर लटकी तलवार
उत्तर प्रदेश में पीडब्लूडी (PWD) के बाद अब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में तबादलों के दौरान हुई गड़बड़ियों पर एक्शन की तैयारी हो रही है. माना जा रहा है कि इनपर जल्द कार्रवाई होगी.
UP News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अंदर हुए तबादलों में गड़बड़ियों को लेकर अब एक्शन की तैयारी हो रही है. विभाग में तबादलों के बाद गड़बड़ी पर खूब सवाल उठे थे. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए थे. बताया जा रहा है कि इसके बाद अब स्वास्थ विभाग में तबादलों के मामले में जल्द ही कई सीएमओ और सीएमएस पर भी कार्रवाई हो सकती है.
स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी पर कई बड़े अधिकारियों पर एक्शन हो सकता है. प्रदेश के 29 सीएमओ और सीएमएस पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. इन सभी पर स्वास्थ्य कर्मियों के तबादले को लेकर गलत सूचना देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लेवल एक, लेवल दो और लेवल तीन के डॉक्टर्स की सूचना लेवल एक के रूप में दी गई, जिसके चलते तबादला प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई.
जवाब से संतुष्ट नहीं है विभाग
तबादलों में हुई गड़बड़ी के बाद हाल ही में 48 डॉक्टरों के तबादले रद्द भी करने पड़े थे. जिसके बाद यूपी सरकार पर काफी सवाल उठे थे. वहीं विपक्ष ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. वहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा तो जवाब मिला कि उन्होंने सिर्फ हस्ताक्षर किए हैं, सूचना रिपोर्ट लिपिकों ने बनाई थी. ऐसे में गड़बड़ी के लिए संबंधित कर्मचारी दोषी हैं.
अब स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों का कहना कि वह इस जवाब से संतुष्ट नहीं क्योंकि सूचना देने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है. बता दें कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पीडब्लूडी विभाग में तबादलों में गड़बड़ी हुई थी. जिसके बाद कई शीर्ष अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. वहीं गड़बड़ियों पर जांच कमेटी भी बैठाई गई थी.
ये भी पढ़ें-