Over Speed Vehicle: यूपी (UP) में तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों के ऊपर अब एक्शन की तैयारी की जा रही है. इसके लिए दिल्ली (Delhi) की तरह राज्य में स्पीड लेजर गन (Speed Laser Gun) का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे सड़क पर तेज रफ्तार वाले वाहनों पर लगाम लगाई जा सकेगी. जिससे कि तेज रफ्तार के कारण होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सके.
क्या है तैयारी
यूपी में परिवहन विभाग (Transport Department) ने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरु कर दी है. दिल्ली तर्ज पर अब राज्य में स्पीड गन खरीदने की तैयारी शुरु कर दी गई है. अब अगले तीन माह के अंदर इसका इस्तेमाल लखनऊ समेत राज्य के अन्य हाइवे पर होने लगेगा. स्पीड गन के इस्तेमाल से तेज रफ्तार में वाहन चला रहे चालकों का चलान कट जाएगा. पिछले दिनों आगरा के एक्सप्रेस-वे पर लेजर गन का सफल प्रयोग किया गया. जिसके बाद परिवहन विभाग ने 275 नए लेजर गन खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी है.
क्या है ये उपकरण
अभी यूपी में तेज रफ्तार में वाहन चला रहे चलाकों पर ओवर स्पीड का दो हजार रूपए जुर्माना लगाता है. बता दें कि स्पीड लेजर गन गाड़ी की रफ्तार को मापने वाला उपकरण है. इसका इस्तेमाल चलती हुई गाड़ी की रफ्तार को मापने के लिए किया जाता है. इससे ही क्रिकेट, बेसबॉल, टेनिस आदि में गेंद की रफ्तार को मापा जाता है. इस उपकरण की सबसे खास बात ये है कि यह फोटो भी खींच लेता है. ताकि तेज रफ्तार वाहन का प्रमाण भी दिया जा सके.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज, कहा- तमंचा रखने वाले अब हनुमान गदा रखकर घूमने लगे
Rajasthan: भारत और ओमान के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास 'ईस्टर्न ब्रिज' का हुआ समापन, जानें क्या रहा खास