UP Roadways Bus Fare Hike: यूपी की बसों का नहीं बढ़ेगा किराया, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह गुरुवार को बस्ती के बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एक संगोष्ठी को संबोधित किया, फिर पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया.
UP Roadways Bus Fare Hike: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) गुरुवार को बस्ती के बीजेपी (BJP) कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एक संगोष्ठी को संबोधित किया, फिर पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया. आज सुबह से प्रदेश में ये खबर आम हुई कि यूपी परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसों का किराया बढ़ गया है. एसी बसों का लगभग सात फीसदी और साधारण बसों के किराए में एक से दो फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है.
इस खबर का शाम होते होते परिवहन मंत्री ने खुद बस्ती आकर खंडन कर दिया. इससे एक बात तो साफ हो गई है कि कहीं मंत्री के किराया बढ़ोत्तरी के फैसले में सरकार का दखल तो नहीं आ गया. मंत्री को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.
क्या बोले मंत्री
जब एबीपी न्यूज के संवाददाता ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से सवाल किया कि आखिर बसों का किराए बढ़ाने की क्या जरूरत था. तो परिवहन मंत्री ने किराया बढ़ोत्तरी के सवाल का ही खंडन कर दिया. साफ साफ लफ्जों में उन्होंने कहा कि यूपी की बसों का कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है और न ही उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही है. यूपी परिवहन की बसों का कोई किराया बढ़ाया गया है. दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारा विभाग जो कमाता है उसी से चलता है. सरकार से यूपी परिवहन को कोई अलग से बजट नहीं मिलता, पिछले कई साल से बसों का किराए नहीं बढ़ा है. इसलिए निगम को ठीक तरीके से चलाने के लिए आगे एक योजना बनाकर बसों का किराए बढ़ाया जा सकता है.
बसों के संचालन पर क्या बोले
परिवहन मंत्री ने कहा कि यूपी में महज सात फीसदी ही राज्य परिवहन निगम की बसों का संचालन होता है. बाकी के 93 फीसदी में प्राइवेट बसों का संचालन होता है. इसलिए हम प्राइवेट बसों से खुद की तुलना नहीं कर सकते, लेकिन यात्रियों को सुविधाएं देकर उन्हें हम बेहतर सफर का अधिकार जरूर देंगे. उन्होंने दावा किया कि अभी प्रदेश में 1200 से अधिक सरकारी बसों का संचालन हो रहा है और आने वाले कुछ दिनों में यूपी परिवहन निगम एक हजार बसों को खरीद कर उन्हें जनता को समर्पित किया जाएगा. राज्य परिवहन निगम में जितनी सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-