बस्तीः पंचायत चुनाव की रंजिश में खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. गौर थाना क्षेत्र के सिकरी चौराहे पर दो गुट आमने-सामने हो गए. इस बीच हुई फायरिंग में एक शख्स को चेहरे के बगल में गोली लग गई. गोली लगने से घायल शख्स को गौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घायल ने गौर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार आरोपी गौर थानाक्षेत्र के सुमही ग्राम पंचायत का रहने वाला है.


बता दें कि शातिर अपराधी और हिस्ट्री शीटर विनोद सिंह और दूसरे टोले के सुखपाल सिंह के बीच चुनाव को लेकर रंजिश है. इस बीच विनोद सिंह का समर्थक बबलू लोहार सिकरी चौराहे पर मौजूद था. वहां विपक्षी सुखपाल सिंह से विवाद हो गया.


बताया जाता है कि कुछ देर में वहां सुखपाल सिंह के पक्ष में काफी लोग जुट गए. अपने को घिरता देख बबलू लोहार ने विनोद सिंह को फोन करके सूचना दी. उसके बाद विनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए.


दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई. एक गोली 38 वर्षीय दिनेश सिंह के जबड़े में जा लगी. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घायल को आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


मौके पर पहुंची पुलिस को घायल व्यक्ति ने बताया कि उसके ऊपर विनोद सिंह और बबलू लोहार ने गोली चलाई, जिसमें गोली उनके चेहरे के जाकर लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई.


एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की है. घायल ने जिन लोगों का नाम लिया है, उनकी तलाश की जा रही है. गोली चलाने वाले में हिस्ट्री शीटर विनोद सिंह है जिसके खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की भी कार्यवाही की जाएगी.


यूपी सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को बनाया आसान, जानें- इससे फर्क क्या पड़ेगा