Ballia News In Hindi: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में एक बाघ (Tiger) के हमले में दो युवक घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है. गड़वार थाना के प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि हजौली गांव में गुरुवार शाम एक बाघ ने दो युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए.


राज कुमार सिंह के मुताबिक, दोनों युवक शाम को मछली मारने के लिए तालाब जा रहे थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि युवकों पर बाघ के हमले की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वह बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है. सिंह के अनुसार, गांव में बाघ के दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. फिलहाल विभाग की टीम ग्रामीणों को जागरूक कर क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है.


UP Politics: BJP सांसद संघमित्रा मौर्य ने बढ़ाया बीजेपी का धर्मसंकट, क्या एक्शन लेगी पार्टी?


पीलीभीत में जंगल से बाहर निकले बाघ और तेंदुए
वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत में भी लगातार जंगल से बाहर निकल रहे बाघ और तेंदुए की दहशत ग्रामीण इलाकों से शहर तक पहुंच गई है. आलम यह है कि देर शाम तक गांव तक जाने वाले रास्तों पर सन्नाटा हो जाता है. पीलीभीत जिला मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वेलकम रेलवे क्रॉसिंग के पास तेंदुआ देखे जाने से दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम लगातार निगरानी करती हुई तेंदुए की तलाश कर रही है. फिलहाल गांव में दहशत है और किसानों का खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है. बीते दिनों न्यूरिया और बरखेड़ा क्षेत्र में कई दिनों से बाघ की मौजूदगी भी देखी जा चुकी है.