UP Road Accident News: बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) के सिकंदराबाद कोतवाली (Sikandrabad Kotwali) इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.


दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने बताई यह बात
पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में बताया कि, "सिकंदराबाद के रहने वाले शाकिर अपने बेटों सानिब और उजैर के साथ मंगलवार देर रात कार से मेरठ से वापस आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में गुलावठी रोड पर खगुआवास गांव के पास, उनकी कार पंक्चर होने की वजह से बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई." उन्होंने आगे बताया कि, "रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी के परखचे उड़ गए और कार में सवार शाकिर और उनके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई."


उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से गेहूं खरीदेगी सरकार, जानिए- MSP का लाभ लेने के लिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन


स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को निकाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस से शवों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई में सिकंदराबाद पुलिस लगी है. इस संबंध में सीओ सिकंदराबाद सुरेश कुमार ने बताया कि, गुलावठी रोड पर तेज रफ्तार सेंट्रो कार पीछे से ट्रक में जा घुसी. इस घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है, पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने में लगी है. 


इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि, सिकंदराबाद के रहने वाले शाकिर और दोनों बेटे किसी काम से मेरठ गए थे. वहां से लौटते समय उनकी सेन्ट्रो कार पंक्चर होने से अनयंत्रित होकर, सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, मौके पर ही कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें:


Ghaziabad: सीवर खुदाई कर रहे मजदूरों पर गिरी स्कूल की दीवार, देर रात हुए इस हादसे में 3 की गई जान