(Source: Matrize)
UP Election 2022: सपा नेता डिंपल यादव के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार, कहा- मोदी फोबिया से...
UP Election: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मोदी फोबिया से ग्रस्त बिरादरी की लिस्ट बढ़ती जा रही है. जितना आप मोदी फोबिया से ग्रस्त रहेंगे जनता आपको उतना ही अस्वीकार करेगी.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है. इस बीच नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने सपा नेता डिंपल यादव (Dimple Yadav) के बयान का जवाब देते हुए कहा है कि, मोदी फोबिया से ग्रस्त बिरादरी की लिस्ट बढ़ती जा रही है. जितना आप मोदी फोबिया से ग्रस्त रहेंगे जनता आपको उतना ही अस्वीकार करेगी.
पीएम के इस बयान पर क्या बोलीं थीं डिंपल
बता दें कि सपा नेता डिंपल यादव ने पीएम मोदी की टिप्पणी, 'जैसे ही वे ईवीएम को दोष देना शुरू करते हैं, समझ लें कि परिवार पार्टी का खेल खत्म हो गया है' पर कहा था कि अगर किसी को कुछ शंका है तो क्या उसे बोलने का अधिकार नहीं है? यह लोकतंत्र है और अगर उन्हें लगता है कि ईवीएम के साथ कोई समस्या है, तो उन्हें यह कहने का अधिकार है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने कहा था कि 'जनता जुल्म वाली सरकार हटाने को तैयार है. सपा की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है.'
तीन चरणों का मतदान बाकी
बता दें कि राज्य में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें 4 चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान की तारीख तय की गई थी. 10 मार्च को मतों की गिनती होगी जिसके बाद नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: