UP News: उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय ABACUS पोर्टल पर करेंगे टीचर्स और स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड, जानिए क्या है योजना
UP ABACUS Portal: उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत छात्रों और शिक्षकों का डेटा ABACUS पोर्टल पर अपलोड करेंगी. जानिए क्या है वजह.
![UP News: उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय ABACUS पोर्टल पर करेंगे टीचर्स और स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड, जानिए क्या है योजना Uttar Pradesh Universities to upload data of teachers and students on ABACUS portal know details UP News: उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय ABACUS पोर्टल पर करेंगे टीचर्स और स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड, जानिए क्या है योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/1f31742294a6e6f559cd5ce9286e1de0_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Universities To Upload This Data On ABACUS Portal: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उच्च शिक्षा विभाग (UP Higher Education Department) ने यूपी की यूनिवर्सिटीज (UP Universities) को स्टूडेंट्स और टीचर्स का डेटा ABACUS पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि ABACUS स्टेट लेवल का एकेडमिक बैंक है जिसमें शिक्षा संबंधित क्रेडिट जोड़े जाते हैं. इस संबंध में उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस पोर्टल पर टीचर्स और स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड होने के बाद न केवल उनके कामों को मंजूरी मिलने में आसानी होगी बल्कि ये नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत भी आता है. इस काम से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) को लागू करने में भी मदद मिलेगी.
नई शिक्षा नीति का भाग है ABACUS पोर्टल –
नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले बहुत से बदलावों में से एक ये भी है. ABACUS पोर्टल को नई शिक्षा नीति का हिस्सा माना जा रहा है. वे सभी उच्च शिक्षा संस्थान जो एनईपी के दायरे में आते हैं, को स्टूडेंट्स और टीचर्स का डाटा इस पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या कहना है अधिकारियों का –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मोनिका गर्ग ने हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स और विभिन्न यूनिवर्सिटीज के वाइस-चांसलर को पत्र लिखा है. उन्होंने साफ किया है कि आने वाले समय में जो कॉलेज अपना डाटा ABACUS पोर्टल पर अपलोड करेंगे केवल उन्हें ही रिसर्च और डेवलेपमेंट स्कीमों के तहत अनुदान राशि प्राप्त करने में सहायता दी जाएगी.
और क्या लिखा है पत्र में –
इस पत्र में आगे कहा गया है कि एनईपी 2020 के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले छात्रों, उनकी री-एंट्री, एग्जिट, एकेडमिक रिकॉर्ड्स का वैरीफिकेशन आदि कामों का लेखा-जोखा पोर्टल पर देना होगा. केवल उन्हीं विश्वविद्यालय विभागों को अनुदान सहित बहुत से कार्यों की अनुमति दी जाएगी जिनके स्टूडेंट्स का डेटा पोर्टल पर अपलोड होगा. यही नहीं इसके आधार पर ही कॉलेज टीचर्स का प्रमोशन किया जाएगा, उन्हें एवॉर्ड दिए जाएंगे आदि.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)